राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बताया:काॅलेज चलाे अभियान शुरू, स्टाफ ने स्कूलाें में पहुंचकर बताई याेजनाएं

सारनी9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

शासकीय महाविद्यालय द्वारा काॅलेज चलो अभियान का शुभारंभ मंगलवार से किया। इस दाैरान विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रमिला वाधवा तथा नोडल अधिकारी प्रदीप पंद्राम ने बताया अभियान के अंतर्गत मप्र शासन द्वारा चलाई जाने वाली आवास योजना, गांव की बेटी योजना और विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने जैसी विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बताया जा रहा है।

विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने के लिए आग्रह किया है। इस अभियान के अंतर्गत अनुज हालदार, अनिल तुमड़ाम, श्रीमती दीपिका सोनी, निकिता सोनी, संगीता उघड़े, प्रियंका बचले, दिनकर लिखितकर, उत्तम साहू, मनोज नागले समेत अन्य का सहयाेग रहा।

खबरें और भी हैं...