• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Sarni
  • The Construction Company Will Provide Water To Complete The Work Of Water Augmentation Scheme By March 31: MLA Pandagre

राहत की तैयारी:जल आवर्धन योजना का कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लाेगाें काे पानी उपलब्ध कराए निर्माण कंपनी : विधायक पंडाग्रे

सारनी13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
जलावर्धन योजना के  ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए  विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि। - Dainik Bhaskar
जलावर्धन योजना के ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि।

नगर पालिका परिषद क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए जल आवर्धन योजना का कार्य तेजी से किया जा रहा है। योजना के तहत जल्द से जल्द सारनी वासियों को पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आमला-सारनी विधायक योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार ने पार्षदों के साथ जलावर्धन योजना के तहत बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं सब स्टेशन का निरीक्षण किया। विधायक डॉ. पंडाग्रे ने निर्माण कंपनी को 31 मार्च के पूर्व हर हाल में पानी की टेस्टिंग शुरू करने के निर्देश दिए। टेस्टिंग के दौरान आम लोगों को मुफ्त में पानी मिलेगा।

जबकि इसके बाद सामान्य शुल्क पर चौबीस घंटे पानी उपलब्ध होगा। विधायक डॉ. पंडाग्रे सतपुड़ा डेम के पास स्थित जलावर्धन योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पहुंचे। यहां विधायक ने कार्य की गति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कंपनी लक्ष्मी इंजीनियरिंग के अधिकारियों से शेष बचे कार्यों की जानकारी ली। जिन हिस्सों में पाइप लाइन का विस्तार नहीं हुआ है, वहां अमृत 2 योजना के तहत जल्द से जल्द इसे पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा सभी तकनीकी समस्याएं खत्म हो गई हैं। इसलिए हर हाल में 31 मार्च के पूर्व टेस्टिंग का कार्य शुरू कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा अब किसी भी वार्ड में जलसंकट जैसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। डॉ. पंडाग्रे ने कहा कि जलावर्धन केंद्र व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इसका हर परिवार को लाभ मिलना चाहिए।

टेस्टिंग के दौरान सभी को मुफ्त पानी देंगे : नपाध्यक्ष
नपा अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि जलावर्धन योजना का कार्य काफी लंबे समय से चल रहा है। योजना में कई बार समस्याएं आई। बिजली लाइन डालने, टंकी निर्माण पाइप लाइन बिछाने में वन विभाग की अनुमति में समय लगा। इसके अलावा कई अन्य तकनीकी समस्याएं सामने आई। हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए नपा परिषद सारनी संकल्पित है। टेस्टिंग के दौरान सभी को मुफ्त पानी दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...