अवैध रेत खनन व परिवहन पर कार्रवाई:बाढ़ के बाद सिंध नदी में फंसे 76 डंपर और ट्रक जब्त, राजसात होंगे

आलमपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लहार तहसील के अंतर्गत बुधवार को सिंध नदी में रेत निकालते समय बाढ़ पानी में 76 डंपर व ट्रक फंस गए थे। गुरुवार को प्रशासन ने नदी में पहुंचकर इन वाहनों को जब्त कर लिया है।

लहार तहसील के अंतर्गत सिंध नदी से परायच में एनजीटी की रोक बावजूद अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है। बुधवार को तेज बरसात के चलते नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया। परिवहन करने के लिए नदी में खड़े वाहन डूब गए। भिंड कलेक्टर सतीष कुमार एस को परायच घाट पर अवैध परिवहन करते हुए वाहनों के फंसे होने की जानकारी मिलते पर खनिज, राजस्व और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई गुरुवार सुबह तक 14 वाहनों को जब्त किया। दिन में नदी में पानी कम होने के बाद आज देर शाम तक 62 वाहनों को और जब्त कर लिया गया।

अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई के दौरान खनिज निरीक्षक राकेश देशमुख, लहार SDM आरए प्रजापति, लहार SDOP अवनीश बंसल, लहार तहसीलदार नवीन भारद्वाज, लहार थाना प्रभारी शिवसिंह यादव, मिहोना थाना प्रभारी वरुण तिवारी सहित समस्त खनिज, राजस्व एवं पुलिस बल मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...