आलमपुर के वार्ड 15 के निवासी 3 लोगों की बुधवार देर शाम भांडेर तहसील के सोहन गांव के पास दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आलमपुर के वार्ड 15 निवासी रामशरण पुत्र रघुबीर केवट अपनी मां काशीबाई और परिवार की एक अन्य महिला मालती पत्नी सरमन के साथ किसी रिश्तेदारी में फेरा करके वापस लौट रहे थे।
तभी सोहन गांव के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक (GJ 06-LJ 7254) से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें काशीबाई की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद रामशरण और मालती की भी मौत हो गई। दूसरी मोटर साइकिल पर सवार भिंड जिले के अरुण पुत्र मुन्नालाल रजक (21) और आशीष पुत्र संतोष परिहार (18) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें दतिया जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
घटना के वक्त काम नहीं आई 108 और DIAL 100
घटना के प्रत्यक्षदर्शी सोहन निवासी उदय सिंह कौरव ने बताया कि घटना के वक्त मुख्य मार्ग पर लगभग 50 लोग मौजूद थे, जहां मैंने और मौके पर मौजूद अधिकांश लोगों ने DIAL 100 और 108 को कॉल लगाया। इसमें से DIAL100 को तो कॉल लगा ही नहीं और 108 को कॉल लगाने के बाद भी नहीं आई। आखिर में पुलिस आई। अगर 108 मौके पर आ जाती तो मृतकों में से एक दो को बचाया जा सकता था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.