2025 तक क्षय रोग को खत्म करने का लक्ष्य:शिविर में 203 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ

भिंड6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को ग्राम परा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 203 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुअा। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया मुख्य रूप से मौजूद रहे। शिविर का शुभारंभ करते हुए राज्यपाल पटेल ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी होती है। । स्वस्थ होने से तात्पर्य केवल रोग मुक्त जीवन ही नहीं, बल्कि पूरी तरह से फिट होना भी है और इसकी प्राप्ति-संतुलित आहार, व्यायाम, आराम, तनाव मुक्ति,मनोरंजन से होती है।

सब कुछ होने पर भी यदि मनुष्य के पास स्वास्थ्य नहीं तो समझो उसके पास कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग बीमारी के मरीज आते हैं तो जिला प्रशासन के संज्ञान में अवश्य लाए। इस बीमारी को 2047 पर खात्मा करना है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग को 2025 तक खत्म करने का केंद्र सरकार ने संकल्प लिया है। सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर के 17, डायबिटीज के 10, फीवर के 7, खांसी के 50, दस्त का 1 मरीज सहित कुल 203 मरीजों का उपचार किया गया। वहीं मौके पर 8 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, 30 लोगों की आशा आईडी बनाई गई। 5 क्षय रोगियों को निश्चय मित्र योजना में पौष्टिक आहार की टोकरी भेंट की, 80 लोगों का ब्लड प्रेशर टेस्ट किया गया।

खबरें और भी हैं...