पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्टोरेट में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष आनंद माधव तिवारी ने कहा कि शासकीय कर्मचारियों की तरह पेंशनरों को भी मृत्यु के बाद 50 हजार रुपए का उपादान दिया जाए।
सातवें वेतनमान का एरियर 1 जनवरी 2016से 31 मार्च 2018 तक और छठवें वेतनमान का 32माह का एरियर का भुगतान किया जाए। मप्र और छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम के तहत अविलंब विलोपित किया जाए। नई पेंशन योजना को बंद करते हुए तत्काल पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.