भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचौंगरा में सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने लगभग 5 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। विधायक निधि से ग्राम पंचायत कचौंगरा में 33/11 के व्ही विद्युत सब स्टेशन(लागत राशि 1.88 करोड़ रूपये), ग्राम हीरालाल का पुरा से रूपसहाय का पुरा पहुंच मार्ग कुल लम्बाई-2.50 किमी. (लागत राशि 160.90लाख रूपये), ग्राम परसोना से बेरियापुरा पहुंच मार्ग लम्बाई-2.68किमी (लागत राशि-152.81लाख रुपए) के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
भिंड विधायक कुशवाह ने कहा सबस्टेशन के बनने से विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा व उच्च गुणवत्ता विद्युत आपूर्ति मिलेगी। गांव में जो बोल्टेज की समस्या उत्पन्न होती है, उससे निजात मिलेगी भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के जन-जन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा से सम्बंधित विकास कार्यों को शासन से मंजूर कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता हूं। विद्युत सब स्टेशन के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र मे सुचारु रूप से विद्युत प्रदाय होगा एवं ग्रामवासियो को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे निरन्तर विकास कार्य कराये जा रहे है। ग्रामवासियो ने मुझे जो भी कार्य सौंपा, मैं उसे पूरी तत्परता और निष्ठा से पूर्ण करने प्रयास करता हूँ। विधायक ने सम्बंधित इंजीनियर एवं ठेकेदार से निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।
भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष भिण्ड शिवांकर सिंह भदौरिया, विश्वनाथ सिंह भदौरिया (पूर्व कैप्टन), रामफल सिंह, मेघ सिंह, कल्लू प्रजापति सरपंच, सुनील भदौरिया, पुतैया सिंह, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.