विकास कार्यों का भूमिपूजन:ग्राम पंचायत कचोंगरा में 5 कराेड़ रुपए से हाेंगे विकास कार्य

भिंड4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भिंड विधानसभा के ग्राम पंचायत कचोंगरा में शुक्रवार को विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने 5 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना, साथ उनका निराकरण जल्द कराने का आश्वासन दिया।

विधायक संजीव सिंह ने कचौंगरा में 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन (लागत1.88 करोड़), ग्राम हीरालाल का पुरा से रूपसहाय का पुरा 250. किमी लंबे पहुंच मार्ग (लागत 160.90लाख), ग्राम परसोना से बेरियापुरा तक 2.68किमी पहुंच मार्ग (लागत -152.81लाख ) का भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि बिजली सब स्टेशन के बनने से उपभोक्ताओं को बिजली की परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा। इस मौके पर शिवांकर सिंह भदौरिया, विश्वनाथ सिंह भदौरिया, रामफल सिंह, मेघ सिंह, कल्लू प्रजापति, सुनील भदौरिया, पुतैया सिंह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...