कोरोना संक्रमण से बचने के एकमात्र विकल्प टीकाकरण है और इसको लेकर जद्दोजहद निरंतर चल रही है। वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार ही केंद्र बनाए जा रहे हैं। आज 18 हजार 800 डोज मिल गए हैं। इन्हें गुरुवार को जिले में बनाए गए 62 केंद्रों पर लगाया जाएगा। टीकाकरण का महाअभियान बेशक चलाया जा रहा है लेकिन मांग के अनुरूप डोज नहीं मिल पा रहे हैं। इस कारण पिछले दिनों कुछ केंद्रों पर अफरा तफरी के हालात भी बने।
यहां बता दें पिछले दिनों 29 हजार डोज मिले थे तब 128 केंद्र बनाए गए थे। जबकि आज 18 हजार 800 डोज मिले हैं इनके लिए 62 केंद्र बनाए गए हैं। इन पर गुरुवार को सुबह 10 बजे टीकाकरण शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों से धैर्य रखते हुए टीकाकरण कराने का आह्वान किया है। सीएमएचओ डाॅ. अजीत मिश्रा ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर काम करने वाले कर्मचारी भी हमारे बीच के ही हैं इसलिए इनसे अभद्रता एवं जबरदस्ती दबाव न बनाएं। डोज आज तो कल लग ही जाएगी।
गुरुवार को इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण
शहर में जिला अस्पताल नेत्र वार्ड, व्यापार मंडल धर्मशाला, विक्रमपुरा व भवानीपुरा शहरी स्वास्थ्य केंद्र, सिविल डिस्पेंसरी में वैक्सीन लगाई जाएगी। जबकि जिला न्यायालय में को- वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा। गोहद, मौ, गुहीसर, शेरपुर, ऐनों, पिपरसाना, पाली, निवरौल, आलोरी, खुर्द, मालनपुर, सर्वा, मेहगांव में गर्ल्स स्कूल, डिग्री कॉलेज, बहुआ, बरहद, गाता, गोरमी, मानहड़, अकलौनी, नुनहड़, सुकांड, अमायन, पतलोखरी, सेंथरी, लहार, दबोह, आलमपुर, असवार, बरहा, विजोरा, काथा, लपवाहा, जमुहा, रहावली उवारी, फूफ मिडिल स्कूल, पीएचसी, अकोड़ा बड़ी जग्गा, पजाय वाले हनुमान मंदिर, ऊमरी, सिंहुड़ा, विरधनपुरा, रौन, मिहोना, मछंड, जैतपुरा मढ़ी, खुर्द, अटेर हासे स्कूल, सुरपुरा, कनेरा, सुरपुरा, पिथनपुरा, चौकी में केंद्र बनाए गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.