भारतीय किसान संघ द्वारा बुधवार को कलेक्टोरेट में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को किसानों की समस्याओं को लेकर आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। पदाधिकारियों ने ज्ञापन के दौरान कलेक्टर को बताया कि राजस्व विभाग के भ्रष्टाचार के चलते पिछले तीन साल से जिले के सैकड़ों किसान सीमांकन के लिए भटक रहे हैं।
वहीं तहसील न्यायालयों में बंटवारा, नामांतरण जैसे कई प्रकरण आज तक लंबित पड़े हुए हैं। जिनका आज दिनांक तक निराकरण नहीं हुआ है। बंदोबस्त के समय आरआई, पटवारी की बदनीयति से राजस्व कागजातों में जानबूझकर संबंधित किसानों के नाम गलत अंकित किए गए हैं। पैतृक संपत्ति में लड़कियों का बराबर का हक कर दिया गया है। जिसके कारण फोती नामांतरण में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। यदि कोई बहन अपने भाई को अपना हक देना चाहती है, तो इस प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। वहीं लाखों हेक्टेयर जमीन बीहड़ों में तब्दील हो चुकी है। इस पर गो अभयारण्य बनाया जाए। इस मौके पर रमेश बाबू चौधरी, कुलदीप सिंह, दिनेश सिंह,रामगोपाल, लक्ष्मणसिंह मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.