पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश भर की 1891 औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में जिले की चार औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह द्वारा जिले के उद्यमियों से मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया गया। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने औद्योगिक इकाई संचालकों को शासन- प्रशासन से अपेक्षित सहयोग भरोसा दिलाया। यहां बता दें जिले में 7 करोड 89 लाख की लागत की 4 औद्योगिक इकाई शुरू होने से 100 से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। विधायक द्वारा नव उद्यमियों से परिचय प्राप्त किया गया और सभी नव उद्यमियों को बधाई दी गई। इसके साथ ही कहा कि आप सभी का आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण योगदान होगा।
आपके द्वारा औद्योगिक इकाई स्थापना के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में मालनपुर के साथ-साथ अन्य औद्योगिक क्षेत्र चिन्हित करने हेतु शासन स्तर पर प्रयास जा रहे हैं। इससे निकट भविष्य में और औद्योगिक इकाइयां शुरू होंगी और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। चार इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन:कार्यक्रम में बांके बिहारी रबर उद्योग संचालक विकास दुबे, पुखराज पॉलीमर्स इंडस्ट्री मालनपुर की मीतू अग्रवाल, बीएस एग्रो नेचुरल ऑयल के अपूर्व लोहिया एवं इंडस्ट्रीज रामजीलाल शर्मा की इकाई का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया।
इसके पहले अतिथिगण का स्वागत महाप्रबंधक एससी रूसिया, एआर रजक एवं प्रबंधक बीएल मरकाम, अमित शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इस मौके पर एमएसएमई विभाग की विस्तृत जानकारी महाप्रबंधक एससी रूसिया द्वारा उपस्थित सभी नव उद्यमियों को प्रदाय की गई। कार्यक्रम का संचालन सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा द्वारा किया गया।
शिक्षित और अशिक्षित बेरोजगारों के लिए उद्यमिता प्रशिक्षण 19 से
उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा 19 से 24 अप्रैल की अवधि में उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं के उद्यम अथवा उद्योग स्थापित करने तथा उसके सफल संचालन के लिये तैयार करना है।
प्रशिक्षण में सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान किए जाने के साथ ही इच्छित ट्रेड के लिये कच्चा माल, बाजार सर्वेक्षण, यूनिट प्रबंधन, विपणन, लेखा प्रबंधन तथा करारोपण इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएंगे। प्रशिक्षण संबंधी जानकारी के लिए केंद्र समन्वयक संध्या जोशी से मोबाइल नंबर 87705.55820 तथा कार्यालयीन समय में 0755-4000908 पर ली जा सकती है।
पॉजिटिव- कुछ रचनात्मक तथा सामाजिक कार्यों में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा। मीडिया तथा संपर्क सूत्रों संबंधी गतिविधियों में अपना विशेष ध्यान केंद्रित रखें, आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती हैं। अनुभव...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.