• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Gauri Sarovar Was Told By The BJP District President, Today The Minister In Charge Will Plant Saplings Here

पौधरोपण की तैयारियां:गौरी सरोवर को भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया गली-कूचा, आज यहीं प्रभारी मंत्री करेंगे पौधरोपण

भिंड2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • पौधरोपण की तैयारियों के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर, एसपी से कहा

शहरवासियों के आस्था के केंद्र गौरी सरोवर को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने गौरी सरोवर को गली कूचा कहा है। जबकि इसी सरोवर के किनारे प्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत आज गुरुवार को पौधरोपण करेंगे।

दरअसल मंत्री राजपूत जिले के प्रभारी बनने के बाद आज गुरुवार को पहली बार भिंड आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने उनके द्वारा गौरी सरोवर किनारे शनि मंदिर के आगे माफी औकाफ की जमीन पर प्रस्तावित वन उद्यान में पौध रोपण कराने का कार्यक्रम तय किया है।

इसी कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, एसपी मनोज कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे प्रशासन और पार्टी नेताओं के साथ वह स्थान देखने गए थे। जहां जिलाध्यक्ष गुर्जर ने सरोवर के किनारे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि पौधरोपण कराना है तो एमजेएस कॉलेज के मैदान में करा दें। हालांकि गुर्जर का कहना है कि उनकी बात को तोड़ मरोड़ के प्रस्तुत किया जा रहा है। जहां प्रभारी मंत्री से पौधरोपण कराने का कार्यक्रम रखा जा रहा है, वह गली काफी खराब है। इसलिए उन्होंने साधारणतः गली कूचा शब्द बोला था। यदि प्रशासन को वहां प्रभारी मंत्री से पौधरोपण कराना है तो पहले उसे ठीक कराना होगा।

दोपहर 12.30 बजे आएंगे प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह

प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत 15 जुलाई को ग्वालियर से कार द्वारा दोपहर 12.30 बजे भिंड आएंगे। वे सबसे पहले भाजपा कार्यालय में बैठक लेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। दोपहर 3 बजे जियोस की बैठक जिपं के सभागार में लेंगे। इसके पश्चात शाम 4 बजे जिला क्राइसिस मेनेजमेंट की बैठक लेंगे। बैठक के बाद गौरी किनारे शनि मंदिर के पास पौधरोपण करेंगे। रात करीब 8 बजे वे सागर के लिए रवाना होंगे।