शहर के शासकीय गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार को हेल्थ केयर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. राधेश्याम शर्मा ने मौजूद रहते हुए छात्राओं को स्वास्थ्य जानकारी। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि नवजात शिशु की आवश्यक देखभाल के लिए जरूरी है कि प्रसव चिकित्सालय में ही कराएं। प्रसव के बाद 48 घंटे तक मां एवं शिशु की उचित देखभाल के लिए चिकित्सालय में रुकें।
नवजात को तुरंत न नहलाएं, केवल शरीर पोंछकर नर्म साफ़ कपड़े पहनाएं। जन्म के एक घंटे के भीतर मां का गाढ़ा पीला दूध आवश्यक रूप से पिलाना शुरू कर दें। इससे शिशु के रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। जिससे बच्चे का निमोनिया एवं डायरिया जैसे गंभीर रोगों में भी बचाव होता है।
निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा की दी जानकारी
डॉ. शर्मा ने छात्राओं को आयुष्मान कार्ड, गर्भवती महिलाओं, घायलों, कुपोषित बच्चों को एंबुलेंस की निशुल्क सुविधा प्राप्त है। एंबुलेंस बुलाने के लिए सिर्फ 108 नंबर पर कॉल आदि की जानकारी दी। इसी क्रम में शिक्षिका रेखा शिवहरे ने स्किन और बालों के रोगों से बचाव की जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य स्नेहलता भदौरिया,शिक्षिका मीनू सोनी आदि मौजूद रहीं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.