फूप थाने के ग्राम लालोर में एक 14 वर्षीय किशोर की उस वक्त मौत हो गई, जब वह लगुन फलदान प्रोग्राम के दौरान डीजे पर डांस कर रहा था, तभी अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिससे मौत से अफरा-तफरी मच गई। बालक को उठाकर हॉस्पीटल के लेकर पहुंचे जहां मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार रात लगभग 9 बजे छोटू पुत्र कमल सिंह राजपूत निवासी लालोर अपने रिश्तेदारों के साथ ज्ञानपुरा लगुन फलदान में गया हुआ था। वहीं डीजे पर डांस करते वक्त अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह जमीन पर गिर पड़ा। छोटू के बेहोश होकर गिरते ही प्रोग्राम में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
फिलवक्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है। यकायक हुई लड़के की मौत से खुशी के बीच घर में मातम छा गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.