भिंड के दबोह थाना पुलिस ने एक दर्जन गोवंश से भरा हुआ एक कंटेनर पकड़ा। जब पुलिस ने कंटेनर का गेट तोड़ा तो अंदर 12 बछड़े बरामद हुए। पुलिस ने बछड़ों को मुक्त कराते हुए कंटेनर जब्त किया और वाहन मालिक समेत चालक के खिलाफ गोवंश तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक दबोह थाना क्षेत्र से सड़क पर बैठने वाले आवारा गोवंश को एक कंटेनर में भरकर सलाडर हाउस ले जाने की सूचना मुखबिर ने दी। इस पर कंटेनर की रैकी की गई। रौनी गांव के पास बछड़ों को लेकर कंटेनर जा रहा था। पुलिस की चेकिंग देखकर वाहन चालक रास्ते में वाहन को छाेड़कर भाग निकला। वाहन सड़क पर आवारा खड़े होने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। इस दौरान कंटेनर का गेट बंद था और अंदर से जानवरों की हलचल सुनाई दे रही थी। पुलिस ने जब कंटेनर का गेट तुड़वाया तो अंदर छोटे-छोटे 12 बछड़े मिले। इन बछड़ों के मुंह और पैरों को बांधकर रखा गया था। पुलिस ने सभी बछड़ों को मुक्त कराकर पशु चिकित्सक से उपचार कराया। पुलिस कंटेनर क्रमांक आरजे 14 जीएन 1911 के चालक व वाहन स्वामी पर मध्य प्रदेश गोवंश वध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.