भिंड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में गैरेज से चोरी गए ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर लिया। गोहद पुलिस ने चार आरोपी भी दबोच लिए। इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है। पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे में वाहन को बरामद किए जाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
SDOP नरेंद्र सिंह सोलंकी के मुताबिक 13 दिसंबर को गोहद चौराहा पुलिस को सूचना मिली कि लोकेंद्र सिंह गुर्जर के गैरेज से लाल रंग का ट्रैक्टर MP 30 AB 7434 को मध्य रात अज्ञात चोर ले गए। फरियादी की सूचना पर पुलिस ने कस्बे में लगे CCTV कैमरों की पड़ताल की। इस पर कुछ संदेही की जानकारी मिली। इस पर गोहद चौराहा पुलिस ने विरगवा, पावई रिंकू उर्फ महेंद्र पुत्र लल्लू उर्फ रघुनाथ सिंह भदौरिया की तलाश की। इसके बाद पुलिस ने चोरी के आरोपी अविलाख पुत्र उर्फ कविलाश उर्फ कल्लू पुत्र सुजान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बनीपुरा थाना गोहद,होतम पुत्र गोविंद कुशवाह निवासी लक्ष्मण तलैया गोहद, सूरज पुत्र रूपिसंह कुशवाह निवासी लक्ष्म्ण तलैया गोहद को दबोच लिया। ट्रैक्टर चोरी केमामले में पुलिस दिनेश कुशवाह निवासी विरगवा थाना पावई तलाश है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चोरी गए ट्रैक्टर को बरामद किया है, जिसकी कीमत 5.50 लाख बताई जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.