उत्तर-प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर गत दिवस विवादित बयान दिया गया था। जिसके विरोध में गुरुवार को राम सेना कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर शहर के परेड चौराहा पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला जलाया। इस दौरान उन्होंने सपा नेता मौर्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र और यूपी सरकार से स्वामी प्रसाद मौर्य खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
गुरुवार दोपहर 1 बजे राम सेना के कार्यकर्ता धनवंतरी कॉम्प्लेक्स से रैली निकालते हुए परेड चौराहा पहुंचे। जहां पर उन्होंने सर्वप्रथम सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले को जूतों की माला पहनाई। उसके बाद पुतले को फांसी पर लटकाया। उसके बाद उन्होंने पुतले में आग लगाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जो रामचरितमानस बेहद निंदनीय बयान दिया है।
जिससे राम सेना आक्रोशित है। हमारे ग्रंथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। केंद्र सरकार और यूपी सरकार स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई करे। जिससे भविष्य में कोई भी सनातन धर्म और उनसे जुड़े ग्रंथों का अपमान न कर सके। इस मौके पर रोमी चौहान, जीतू भदौरिया, रॉकी तोमर, रिशेंद्र राजावत, अनिल भदौरिया, गौरव दीक्षित, गिर्राज तोमर, विपिन थापक, शानुज चौहान, अंकित श्रीवास्तव, राजकुमार तोमर, सत्यम नरवरिया, विष्णु शर्मा आदि मौजूदरहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.