दोपहर 2:15 बजे महर्षि अरविंद कॉलेज के निकट हुई घटना नगर से ग्वालियर के लिए रवाना हुई एक यात्री बस रास्ते में ओवरटेकिंग के दौरान सड़क किनारे खंती में जा गिरी जिससे बस में सवार 7 लोगों को चोटें आई इनमें से 2 को ग्वालियर के लिए भी रेफर किया गया है यह घटना दोपहर 2:15 बजे के करीब घटित हुई इसके बाद मौके पर पहुंचे गोवा थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने क्रेन मंगाकर बस को सीधा कराया।
यहां बता दें यात्री बस क्रमांक एमपी 07 पी 2116 गोहद से ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी जब यह महेश अरविंद कॉलेज के आसपास से गुजर रही थी तभी किसी वाहन को ओवरटेक करते समय यह खंती में जा गिरी बस के खंती में गिरते ही इसमें सवार लोगों के बीच हाय तौबा मच गई तब आसपास के लोगों द्वारा पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला गया घायलों को अस्पताल लाया गया जहां से दो घायलों कीर्ति पत्नी प्रदीप उम्र 22 वर्ष निवासी खनेता सिर व वीरेंद्र सिंह पुत्र मुन्ना सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी खड़ेर को पसली में चोट होने से ग्वालियर रेफर किया गया है।
जबकि भगवती पत्नी कमल सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी बरथरा, राजू पुत्र कर्ण सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी छीमका, मुन्नालाल पुत्र पन्नालाल उम्र 60 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 गोहद, चतुर सिंह 25 वर्ष निवासी नोनेरा, रामसुंदर पुत्र जवाहर सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी बाराहेड को स्थानीय अस्पताल में उपचार दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.