पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रविवार को ईसागढ़ क्षेत्र में देवकानी माता मंदिर से कुछ दूरी पर झरने में नहाने गए दो युवकों की मौत हो गई। ग्रुप के साथ गए दोनों युवकों को तैरना नहीं आता था। फैर फिसलने के बाद दोनों युवकों में से एक युवक का शव कुछ ही देर में निकाल लिया। जबकि दूसरे युवक का शव पुलिस के पहुंचने के बाद बचाव दल ने ग्रामीणों के साथ निकाला। बारिश से कई स्थानों पर झरना शुरू हो गए हैं। ऐसे में झरनों का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जंगलों में पहुंच रहे हैं। रविवार को ईसागढ़ से भी करीब 7-8 युवकों का ग्रुप देवकानी माता मंदिर से आगे चिड़अईया गांव के पास पहुंचा, जहां झरना पर खाना खाने के बाद पानी में अठलेखियां करते हुए कदवाया रोड निवासी शिवम नामदेव 24 साल और वरुण योगी पैर फिसलने से गहराई में गिर गए। इस दौरान तीसरे दोस्त सौरभ जो पास में खड़ा था उसको भी अपनी तरफ खींच लिया। अन्य दोस्तों ने पहले सौरभ को बचाया, तब शिवम को निकाला, लेकिन तीसरा दोस्त वरूण नहीं मिला तो फोन लगाकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वरुण के पड़ोसी रामपाल ने पानी में डूबकर करीब दो घंटे बाद वरुण का शव निकाला। मौके पर ईसागढ़ तहसीलदार गजेंद्र लोधी के साथ कदवाया थाना प्रभारी पूनम सैलर पहुंची। उन्होंने बताया कि काई पर पैर फिसलने से युवक डूबे।
मुझे और शिवम को खींच लिया, पर शिवम की मौत हो गई
हम रविवार को करीब 8 दोस्त पिकनिक मनाने गए थे। झरना के पास ही खाना बनाया। पहले भी हम एक बार यहां जा चुके हैं। तब पानी कम था। खाना खाने के बाद शिवम और वरुण नहाने का बोलकर झरने पर चले गए। मैं वहीं पास पत्थर पर खड़ा था, तभी अचानक पत्थर पर जमी काई में पैर फिसला तो बचने के लिए दोनों ने मुझे भी पकड़ लिया। मुझे भी तैरना नहीं आता था, इसलिए मैं भी डूबने लगा, लेकिन तब तक मेरे दोस्तों ने मुझे खींच लिया। इसके बाद शिवम जो मेरा भाई भी है उसको बाहर निकाला, लेकिन वरुण नहीं दिखाई दिया।
वरुण फंस गया था पत्थरों में
जहां दोनों युवक डूबे वह स्थान 8 फीट गहरा है। बचाव दल में शामिल रामपाल ने बताया कि जमीन पर पैर टिकाने के बाद एक हाथ ऊपर तक गहराई थी, इसलिए पत्थरों के बीच फंसे वरुण के शव को उन्होंने निकाल लिया। डूबने से वरुण और शिवम की मौत हो गई।
भास्कर सुझाव... बारिश में झरनों पर फिसलन है, ऐसे में सुरक्षा ही बचाव, तैरना नहीं आता तो गहरे में न जाएं
बारिश में नहाने के दौरान सावधानी बरतना अति आवश्यक है। पत्थरों पर काई जमने से फिसलन बढ़ी है, ऐसे में कई लोग पहले भी चोटिल हो चुके हैं। अगर तैरना नहीं आता है तो गहरे स्थान पर जाने से बचें। खासकर अपरिचित स्थानों पर अगर आप जा रहे हैं तो वहां आसपास के लोगों से पहले उस स्थान की जानकारी लें, जिससे इस तरह की घटनाएं न हो सकें।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.