ग्राम पंचायत मगरोड़ा में आज एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल मगरोड़ा की प्राचार्य रजनी झा और उनके साथ में स्टाफ की अध्यापिका आशा कश्यप ने आज उन्हें आदिवासी बस्तियों में जाकर संपर्क किया और जो छात्र- छात्राएं प्रवेश नहीं ले रहे थे उनको समझाया और आज उनकी पारिवारिक परिस्थितियों को देखते हुए निशुल्क 3 छात्र-छात्राओं को उनके घर पर ही प्रवेश फार्म भरकर प्रवेश दिया।
एक बच्ची के माता-पिता दोनों ही नहीं हैं। खासकर उसे प्राचार्या ने आश्वस्त किया कि 12वीं तक हम पढ़ाई के इंतजाम का तुम्हारा पूरा ध्यान रखेंगे। निशुल्क कक्षा 9 से 12 तक आपको पढ़ाने में मदद करेंगे। उक्त बालिका छात्रा कुमारी राधा सहरिया है। साथ में गुड्डी आदिवासी और दीपक आदिवासी दोनों को भी प्रवेश दिलाया और अभिभावकाें से कहा कि बच्चों को पढ़ाई में कोई भी समस्या आती है तो विद्यालय में आकर बताएं। लेकिन बच्चों की पढ़ाई बीच में न छुड़ाएं। यहां पर हाई स्कूल है तो हाई स्कूल तक यहां पर आएं। बाद में हायर सेकेंडरी स्कूल फतेहगढ़ में प्रवेश दिलवाएं, वहां पर भी निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.