ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम:हमारा राष्ट्रीय संकल्प विषय पर कार्यकर्ताओं को दिया मार्गदर्शन

गुना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुधवार को भाजपा कार्यालय हाट रोड गुना में हुआ। जिसमें प्रदेश भाजपा संगठन के प्रभारी मुरलीधर राव का ई-चिंतन सत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा: हमारा राष्ट्रीय संकल्प विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मप्र के सभी जिलों में प्रादेशिक ई-चिंतन सत्र प्रत्येक बुधवार को आयोजित होता है। जिसमें वरिष्ठ केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन प्राप्त होता है। इसी के तहत भाजपा कार्यालय गुना पर सुबह 10 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में हुआ।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार सहित जिले के प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस ई चिंतन सत्र में गुना जिले से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिसिंह यादव, गोविंद दास राठी, राधेश्याम पारीक, राजेंद्र सिंह सलूजा, अरुण चतुर्वेदी, विट्ठल दास मीना, नीरज निगम व ई चिंतन सत्र कार्यक्रम सहयोगी विकास जैन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...