जयवर्धन सिंह का आरोन कस्बे में आगमन हुआ:विधायक ने अधिकारियों को मुख्य बाजार की सड़क का कार्य जल्द शुरू कराने को कहा

गुना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह का आरोन कस्बे में आगमन हुआ। उन्होंने राघौगढ़ विधानसभा के आरोन कस्बे में इंद्रा पार्क तिराहे पर पाैधरोपण किया। साथ ही इंद्रा पार्क से लेकर मुख्य बाजार की सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्य बाजार की सड़क का कार्य जल्द शुरू कराया जाए और शहर में सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएं।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मिंटूलाल जैन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवा यादव, रामबाबू शर्मा, मेहरबान सिंह धाकड़, संतोष जैन जेहरु, केपी बागड़ी, रविंद्र जैन काजल, कमल ग्वाल, अंकित रघुवंशी आदि सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।