• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 1 Death With 3 New Cases In Jabalpur, 1 1 Infected In Bhopal Indore, Before That 5 Positives Were Found In The State On 26 March 2020

MP में मार्च 2020 के बाद पहली बार 5 केस:जबलपुर में 3 नए केस के साथ 1 की मौत; भोपाल-इंदौर में 1-1 संक्रमित मिले

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामले मार्च 2020 के बाद सबसे कम आए हैं। प्रदेश में सिर्फ 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले प्रदेश में 17 माह पूर्व 26 मार्च 2020 को 5 संक्रमित मिले थे, हालांकि 26 जुलाई 2021 को कोरोना के 6 नए केस आए थे।

रविवार को मिले 5 संक्रमितों में जबलपुर में 3 और भोपाल-इंदौर में 1-1 नए संक्रमित मिले हैं। जबलपुर में कोरोना से एक महिला की मौत हुई है। इससे पहले 16 अगस्त को भी प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत रिपोर्ट हुई थी।

प्रदेश में 6 दिनों में 10 जिलों में कोरोना के 58 नए मामले और एक की मौत रिपोर्ट हुई है। संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले जबलपुर जिले में 18 और एक मौत रिपोर्ट हुई है। इसके अलावा इंदौर में 15, इंदौर में 11, राजगढ़ में 6, पन्ना और रीवा में 2-2, ग्वालियर, होशंगाबाद, सागर, रायसेन में 1-1 मामला रिपोर्ट हुआ है।

प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 90 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 81 हजार 488 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से 10 हजार 516 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। रविवार को कोरोना से 6 मरीज ठीक हुए हैं। अभी प्रदेश में 86 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 98.66% है। वहीं, पॉजिटिविटी दर 0.01% है।

खबरें और भी हैं...