• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 1000 For The Works Of Irrigation Department And PWD. Token Amount, 6000 Rupees Kept For Ken Betwa Link

नेशनल प्रोजेक्ट:सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी के कामों के लिए भी 1000 रु. टोकन राशि, केन-बेतवा लिंक के लिए रखे 6000 रुपए

भोपालएक महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • हब फॉर एम्पॉवरमेंट के लिए 8 हजार रुपए और नारी अदालत के लिए एक हजार रुपए रखे गए

44 हजार करोड़ के केन-बेतवा लिंक नेशनल प्रोजेक्ट के लिए मप्र ने भी बजट प्रावधान किया है। इसके लिए टोकन के रूप में 6 हजार रुपए रखे गए हैं। सिंचाई विभाग की 90 परियोजनाओं के लिए भी एक हजार रुपए ही रखे हैं। साफ है कि इनका काम अब वित्तीय वर्ष 2024-25 में शुरू होगा। सिंचाई के अलावा मुख्यमंत्री ग्रीन फील्ड सिटी चैलेंज नई योजना के लिए अभी कोई राशि नहीं रखी गई है।

हब फॉर एम्पॉवरमेंट के लिए 8 हजार रुपए और नारी अदालत के लिए एक हजार रुपए रखे गए हैं। प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं में गुना जिले की श्रीमंत माधवराव सिंचाई परियोजना, सीहोर की सीप अंबर द्वितीय, सतना की दौरीसागर, इंदौर में कलारिया घाट निर्माण, चित्रकूट की मंदाकिनी नदी पर घाट निर्माण आदि के प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसी तरह पीडब्ल्यूडी में विधायकों की मांग पर बजट में शामिल 200 से अधिक सड़कों, फ्लाईओवर, हवाई पट्‌टी, फुट ओवर ब्रिज के लिए भी एक हजार रु. रखे हैं।

खबरें और भी हैं...