• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases Update | MP Corona Cases District Wise; Gwalior Jabalpur Ujjain Balaghat

एक महीने में कोरोना की स्पीड डबल, इंदौर हॉटस्पॉट!:पूरे जून में 1878 संक्रमित मिले, इतने जुलाई के 14 दिन में ही आ गए

भोपाल8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश की संक्रमण दर 3% पहुंच चुकी है। पूरे जून माह में 1878 कोरोना संक्रमित मिले थे, इतने जुलाई के 14 दिन में ही मिल गए हैं। संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर है। इंदौर में संक्रमण दर 14.14% पर पहुंच गई है। जबलपुर में यह 8.01%, भोपाल में 6.37%, ग्वालियर में 3.65%। इन महानगरों के अलावा बालाघाट में भी संक्रमण दर 3.27% है।

इंदौर में इस महीने एक मौत भी

इंदौर में जून के 30 दिन में 645 केस मिले थे, अब जुलाई के 14 दिनों में ही 834 पॉजिटिव मिले हैं। इंदौर में 10 जुलाई को 70 वर्षीय उर्मिला देवी वर्मा की कोरोना से मौत हुई है। उर्मिला को 7 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एमआरटीबी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। दो दिन वेंटिलेटर पर रहने बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये हाल तब, जब जांच कम

केस में उछाल तब है, जब जांच कम है। 31 मई को हेल्थ कमिश्नर डॉ. सुदाम खाडे़ ने सभी जिलों में RTPCR टेस्ट का टारगेट नए सिरे से तय किया था। प्रदेश में रोजाना 25 हजार सैंपल जांचने का टारगेट दिया था। इसके बावजूद जिलों में टारगेट के मुताबिक सिर्फ एक चौथाई टेस्ट ही किए जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में 47,158 सैंपल की जांच की गई है। विभाग के आदेश के मुताबिक इससे ज्यादा यानी 50 हजार सैंपल की दो दिन में जांच होनी चाहिए थी।

महानगरों में कोरोना की रफ्तार

महानगरकेस (1 से 30 जून)केस (1 से 14 जुलाई)केस बढ़ने का %
इंदौर645834129
भोपाल47836676
जबलपुर133168126
ग्वालियर795873

पिछले एक हफ्ते में चार बड़े शहरों में जांच और पॉजिटिव मरीज

तारीखइंदौरभोपालजबलपुरग्वालियरमप्र
टेस्टकेसटेस्टकेसटेस्टकेसटेस्टकेसटेस्टकेस
14 जुलाई721102439282121724696329193
13 जुलाई59365700372011818397643159
12 जुलाई54778472351951518247298171
11 जुलाई311619815176133535157116
10 जुलाई44070349151801212746824131
9 जुलाई60458360371751014746652130
8 जुलाई59853395211651116437255113
कुल38144672813188130496108436471581013

रीजनल रेस्पिरेटरी इंस्टीट्यूट के चेस्ट फिजीशियन डॉ. पराग शर्मा का कहना हैं कि मानसून के कारण वातावरण में बदलाव आया है। ठंडी हवाएं चल रही हैं। बारिश के कारण लाेग भीग रहे हैं। इससे नॉर्मल वायरल के मरीज बढ़ रहे हैं। कोविड भी वायरल इन्फेक्शन जैसा है। इसके केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि सीवियरिटी कम है। अभी ओमक्रोन वैरिएंट के केसेज मिल रहे हैं।

इन लक्षणों के साथ हो रहा कोरोना
डॉ. पराग शर्मा ने बताया कि इस बार कोविड के पेशेंट्स में पेट में दर्द, दस्त, गले में खराश के साथ दर्द, हल्का बुखार, सूखी खांसी आना आदि लक्षण ज्यादा आ रहे हैं। अभी कोविड का हर मरीज गले में खराश के साथ दर्द की समस्या के साथ पहुंच रहा है।

इन मरीजों को एडमिट करने की पड़ रही जरूरत
डायबिटीज, बीपी वाले या किसी ऑर्गेन ट्रांसप्लांट वाले मरीज ही सीरियस हो रहे हैं, उन्हें ही एडमिट करके हायर एंटीबायोटिक, स्टेरॉयड देना पड़ रहा है। कुछ सीरियस पेशेंट्स को रेमडेसिविर भी देना पड़ रहा है। वैक्सीनेशन के बाद कोविड की सीवियरिटी कम है।

इन बातों का रखें ख्याल

  • ठंडे मौसम में आइस्क्रीम और डीप फ्रॉस्ट फूड आयटम न खाएं।
  • मास्क अच्छे से पहनें।
  • भीड़भाड़ में मास्क न उतारें।
  • कोविड के लक्षण होने पर सिर्फ RTPCR टेस्ट कराएं।
  • सेल्फ टेस्ट किट से जांच करने से बचें।

जून में हुई 9 मौतें

  • 3 जून: जबलपुर में साउथ सिविल लाइन्स निवासी 58 साल के दौलत रामचंदानी की मौत हुई। वे 2 जून को पॉजिटिव आए थे। एक दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा गया था।
  • 9 जून: इंदौर के साकेत नगर निवासी 93 साल की अमला गौड़ की सात दिन आईसीयू में भर्ती रहने के बाद मौत हुई।
  • 9 जून: भोपाल की अरेरा कॉलोनी निवासी 76 साल के श्याम राव की चार दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के बाद एम्स में डेथ हो गई।
  • 16 जून: जबलपुर के कटरा बेलखेड़ा निवासी 55 साल की मुन्नी बी की जबलपुर मेडिकल कॉलेज में डेथ हुई। 12 जून को पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एक दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा गया था।
  • 25 जून: जबलपुर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में पाटन इलाके के खजरी गांव निवासी 100 साल के जगदीश सिंह चंदेल की कोरोना से मौत हुई। उन्हें चार दिन आइसोलेशन और एक दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
  • 26 जून: भोपाल के कस्तूरबा अस्पताल में 80 साल के बैजनाथ विश्वकर्मा की कोरोना से डेथ हुई। वे 9 जून को अस्पताल में भर्ती हुए थे और दस दिन बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 18 दिन आईसीयू में भर्ती रहने के बाद 26 जून को मौत हो गई।
  • 26 जून: भोपाल के नरेला इलाके के 77 वर्षीय हेमराज पवार की कस्तूरबा अस्पताल में 26 जून को मौत हुई थी। उन्हें 22 जून को एडमिट किया गया था और अगले दिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
  • 27 जून: भोपाल के शाहजहांनाबाद निवासी 60 वर्षीय शौकत खान की कमला नेहरू अस्पताल में 27 जून को मौत हुई थी। उन्हें 16 जून को कमला नेहरू हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। मौत के बाद उनकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई।
  • 30 जून: जबलपुर के पिपरिया कला मंडला रोड निवासी 76 साल के गणेश प्रसाद पाठक की जबलपुर मेडिकल अस्पताल में मौत हुई थी। उन्हें 26 जून को एडमिट कराया गया था।

जुलाई के फर्स्ट वीक में प्रदेश में कोरोना के मरीज

तारीखइतनों की जांचसंक्रमित मिलेसंक्रमण दर
7 जुलाई70531401.98%
6 जुलाई71551171.63%
5 जुलाई5215981.87%
4 जुलाई65171081.65%
3 जुलाई66291081.62%
2 जुलाई70651071.51%
1 जुलाई75181271.68%
कुल471528051.70%