• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Power Supply Status Update; Patel Nagar, D Sector, IBD Campus, Indus Park Power Cut Today

भोपाल में आज 3 घंटे गुल रहेगी बिजली:पटेल नगर, डी-सेक्टर, आईबीडी कैम्पस, इंडस पार्क में 3 घंटे सप्लाई नहीं

भोपाल3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजधानी भोपाल के कई इलाकों में 15 मार्च, बुधवार को 3 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी।

बिजली कंपनी के अनुसार, बुधवार को कई इलाकों में मेंटेनेंस किया जाएगा। इस कारण पटेल नगर, मुस्कान परिसर, इंडस पार्क, डी-सेक्टर, आईबीडी कैम्पस समेत आसपास के कई इलाकों में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हो सकती है। उनसे जुड़े कई काम भी प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

खबरें और भी हैं...