• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 396 Positives Were Found In 22 Days, Maximum 30; That's Why The Government's Concern Increased

MP में ओमिक्रॉन 0, फिर भी सबसे ज्यादा सख्ती!:अफसर मान रहे- हो सकता है ओमिक्रॉन आ गया हो, क्योंकि रिपोर्ट देर से आती है

मध्यप्रदेशएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना प्रतिबंध लगाने की वजह बढ़ते केस, मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा है। पिछले 22 दिन में प्रदेश में 396 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें भोपाल और इंदौर कोरोना के हॉटस्पॉट के तौर पर सामने आए हैं। इसके बावजूद बचाव के उपाय जैसे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा। इसके चलते सरकार ने 37 दिन बाद फिर से कोरोना की पाबंदियां लगा दी हैं। सबसे बड़ी वजह यह है कि ओमिक्रॉन के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट टाइम पर नहीं आ रही है। इंदौर समेत तमाम जगह के अफसर मान रहे हैं कि हो सकता है कि ओमिक्रॉन आ गया हो। रिपोर्ट समय पर नहीं मिल रही, इसलिए पता नहीं चल रहा है। मध्यप्रदेश में इसकी जांच की एक भी लैब चालू नहीं है।

प्रदेश में अब रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। जिम, कोचिंग, थिएटर, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल में 18 साल उम्र से ज्यादा के उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिन्होंने दोनों डोज लगवा लिए हैं। अन्य प्रतिबंध भी लागू किए जा सकते हैं।

CM शिवराज ने जताई चिंता

CM शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कोरोना प्रतिबंध लगाने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा था कि MP में कई महीने बाद कोविड के 30 नए केस मिले हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से मामले तेजी से बढ़े हैं। इन तीनों राज्यों से मध्यप्रदेश में बहुत लोग आते हैं। पहले भी महाराष्ट्र, फिर गुजरात और उसके बाद मध्यप्रदेश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर आई। दोनों लहरों के दौरान राज्य में संक्रमण की शुरुआत इंदौर और भोपाल से हुई थी। इंदौर में अब फिर से वीकली केस नवंबर की तुलना में दिसंबर में तीन गुना हो गए हैं, जो चिंता की बात है।

भोपाल-इंदौर कोरोना हॉटस्पॉट बने

प्रदेश में 22 दिनों में 396 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल में 157 और इंदौर 156 मरीज शामिल हैं। भोपाल में अभी 63 एक्टिव केस हैं। इनमें 42 होम आइसोलेशन में और 21 अस्पताल में भर्ती हैं। प्रदेश में 192 एक्टिव केस हैं। भोपाल और इंदौर कोरोना के बड़े हॉटस्पॉट बन चुके हैं। 18 जिलों में केस मिल रहे हैं।

पाबंदी लगाने ये 5 बड़ी वजह

  • मध्यप्रदेश में 1 से 22 दिसंबर तक 396 पॉजिटिव मिले हैं।
  • 22 दिसंबर को एक ही दिन में 30 पॉजिटिव केस सामने आए।
  • प्रदेश में ओमिक्रॉन का खतरा भी बरकरार है। MP के कई जिले महाराष्ट्र से जुड़े हैं।
  • कई विदेशी यात्री भोपाल आए हैं, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उनके जीनोम सीक्वेंसिंग सैंपल लैब में भेजे गए हैं।
  • मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा।

सरकार ने यह लागू की गाइडलाइन

रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। वैक्सीन के दोनों डोज न लेने वाले 18+ के लोगों की सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल, क्लब, स्टेडियम में दोनों डोज वालों को ही एंट्री। कर्मचारियों से दोनों डोज लगाने को कहा गया है। उनकी लिस्ट बनाई जाएगी। स्कूलों-कॉलेजों, होस्टलों में 18+ के स्टूडेंट्स को ही एंट्री मिलेगी। मॉल, मार्केट और मेलों में दुकानदार दोनों डोज लगाने वालों को ही सामान देंगे। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी। मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।

गाइडलाइन में ये बातें साफ

  • लोग खरीदारी के लिए मार्केट और मॉल आ-जा सकेंगे। इसके लिए व्यापारी संगठन दुकानदारों-कर्मचारियों को दोनों डोज लगवाने के लिए कहना होगा।
  • सरकारी कर्मचारियों को डोज लगवाना होगा। ड्यूटी पर भी आना होगा।
  • स्कूल, हॉस्टल, कॉलेज में शिक्षकों, कर्मचारियों और 18 साल से ज्यादा उम्र के छात्रों को वैक्सीन लगवाना होगा। अभी ये खुले रहेंगे।
  • जुर्माना शहर के नियमानुसार रहेगा। यह अलग-अलग हो सकता है।
खबरें और भी हैं...