मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। हर रोज हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4755 नए केस सामने आए। ठीक सिर्फ 1020 ही हुए। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के साथ सागर और उज्जैन भी कोरोना के बड़े हॉट स्पॉट बन चुके हैं। पॉजिटिविटी रेट 6% पहुंच चुका है।
प्रदेश के जिन 44 जिलों में कोरोना केस मिले हैं, उनमें 31 जिले ऐसे हैं, जहां पर डबल डिजिट में केस हैं। वहीं, इंदौर-भोपाल में 4 और ग्वालियर, जबलपुर, सागर और उज्जैन में 3 डिजिट में पॉजिटिव केस मिले हैं।
भोपाल में टीचर्स से पॉजिटिव हुए बच्चे
भोपाल में रातीबड़ स्थित नवोदय स्कूल के 24 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बच्चों को आइसोलेशन में रखा है। वहीं, शेष बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। कुछ दिन पहले स्कूल के 3 टीचर पॉजिटिव आए थे। इसलिए एहतियातन स्कूल के करीब 400 बच्चों के टेस्ट करवाए गए थे। इनमें से 24 बच्चे पॉजिटिव निकले। हालांकि, कोई भी बच्चा गंभीर नहीं है। अधिकांश को सर्दी-जुकाम, खरास, बुखार आदि लक्षण भी नहीं है।
इनके अलावा एम्स, GMC और BMHRC के 10 से ज्यादा डॉक्टर भी संक्रमित हो गए। गुरुवार को जो 1008 मरीज मिले हैं, इनमें 72 बुजुर्ग भी शामिल हैं। पॉजिटिव आए एक बच्चे के घर में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
इन जिलों में इतने केस
24 घंटे के भीतर प्रदेश के 44 जिलों में कोरोना केस मिले हैं। इनमें अलीराजपुर में 9, अनूपपुर में 20, अशोक नगर में 24, बालाघाट में 14, बड़वानी में 5, बैतूल में 34, भिंड में 17, भोपाल में 1008, बुरहानपुर में 18, छतरपुर में 27, छिंदवाड़ा में 24, दमोह में 41, दतिया में 28, धार में 24, गुना में 13, ग्वालियर में 570, होशंगाबाद में 32, इंदौर में 1291, जबलपुर में 349, झाबुआ में 8, कटनी में 46, खंडवा में 44, खरगोन में 68, मंडला में 1, मुरैना में 45, नरसिंहपुर में 19, निवाड़ी में 13, पन्ना में 9, रायसेन में 36, राजगढ़ में 12, रतलाम में 66, रीवा में 61, सागर में 263, सतना में 25 सीहोर में 40, सिवनी में 15, शहडोल में 72, श्योपुर में 16, शिवपुरी में 36, सीधी में 12, सिंगरौली में 11, टीकमगढ़ में 8, उज्जैन में 186 और विदिशा में 95 केस शामिल हैं।
इन जिलों में एक भी केस नहीं
बीते 24 घंटे में 8 जिलों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। इनमें शाजापुर, आगर, देवास, डिंडौरी, हरदा, मंदसौर, नीमच और उमरिया शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.