• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Archana Said Went To The Police Many Times, No One Listened, There Was No Way Left, Our Confession Was The Suicide Note

जहर खाने वाले दंपती के बयान दर्ज:अर्चना बोली - पुलिस ने भी नहीं सुनी, दूसरा रास्ता नहीं था, सुसाइड नोट ही हमारा कबूलनामा

भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भोपाल में जहर खाने वाले परिवार में से पहली बार किसी का बयान सामने आया है। दोनों बेटियों, पति और सास के साथ जहर खाने वाली अर्चना का कहना है कि वह सूदखोरों की शिकायत लेकर कई बार पुलिस के पास गई थी। हमने काफी प्रयास किए, लेकिन हमारे पास दूसरा रास्ता नहीं था। इस कारण यह कदम उठाया।

हमने सबकुछ सुसाइड नोट में लिख दिया है। उसी को ही हमारा बयान माना जाए। यह बात अर्चना ने इलाज के दौरान अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों को बताई है। इधर, पुलिस ने भी अर्चना और उनके पति संजीव जोशी के मृत्यु पूर्व बयान लिए हैं।

सीएसपी गोविंदपुरा राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुसाइड नोट में लिखी बात को ही दंपती ने दोहराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, आनंद नगर में रहने वाले ऑटो पार्टस व्यापारी संजीव जोशी ने पत्नी अर्चना, मां नंदिनी, बड़ी बेटी ग्रीष्मा, छोटी बेटी पूर्वी के साथ मिलकर जहर खा लिया था। घटना में पूर्वी और उसकी दादी नंदिनी की मौत हो चुकी है। सुसाइड से पहले उन्होंने सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल किया था। जिसमें 13 पेज का सुसाइड नोट था। इसमें सूदखोरों के नाम लिखे हैं। सोशल मीडिया में परिवार द्वारा सूदखोरों के खिलाफ पुलिस को दिया गया शिकायती आवेदन भी है।

बड़ी बेटी की हालत नाजुक
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि संजीव की बड़ी बेटी ग्रीष्मा की शुक्रवार शाम हालत नाजुक हो गई। उसे वेंटीलेटर में रखा गया है, जबकि संजीव और उनकी पत्नी को जहर का असर कम हुआ है। दोनों ने पुलिस को बयान नोट कराए हैं। उन्होंने उन सूदखोरों के नाम बताए, जो उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। जिनकी यातना की वजह से उनके परिवार को यह कदम उठाने पड़े।

सुबह से सुसाइड की प्लानिंग में जुटा परिवार
पुलिस को जानकारी मिली कि परिवार गुरुवार सुबह से जहर खाने की प्लानिंग में जुट गया था। यही वजह कि सुसाइड नोट लिखना, जहर खाने के लिए कोल्डड्रिंक, बिस्किट, नमकीन का इंतजाम कर रखा था। परिवार द्वारा चूहा मार दवा के साथ अन्य जहर खाने की बात भी सामने आई है। हालांकि इसका खुलासा डाॅक्टरों की जांच के बाद ही हो सकेगा।

यह भी पढ़ें

भोपाल सुसाइड मामले में खुलासा

हमारी मौत पे कोई न आना आंसू बहाने

भोपाल में पूरे परिवार ने जहर पिया, 2 की मौत

खबरें और भी हैं...