भोपाल के ग्राम कांकरिया इलायतपुर में रहने वाले कई आदिवासी परिवार समेत मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचे और बिल्डर की शिकायत की। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा कि थाने में FIR के बाद भी बिल्डर पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है। बिल्डर ने हमारी जमीन हड़प ली और धोखे से रजिस्ट्री कर ली है।
सभी आदिवासी हाथों में तख्तियां लेकर कलेक्टोरेट के बाहर बैठे रहे और कलेक्टर के आने का इंतजार करते रहे। उनकी मांग थी कि बिल्डर पर सख्त कार्रवाई हो।
अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई
आदिवासी परिवार की सोनिया सिंह धुर्वे ने बताया कि कांकरिया, महाबरिया और दौलतपुर में जमीन है। जिस पर बिल्डर ने कब्जा जमा लिया। कोलार थाने में केस दर्ज करवाया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई। उल्टा मेरे पिता पर केस लगाकर गिरफ्तार कर लिया। तीनों गांवों में करीब 50 आदिवासियों की जमीन है।
आरोप-गलत दस्तावेज से जमीन हड़पी
शिकायत करने आए लोगों ने बताया कि बिल्डर ने छलपूर्वक दस्तावेज तैयार किए और जमीन हड़प ली। इसे लेकर कोलार थाने में धोखाधड़ी की शिकायत भी की थी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जांच में सामने आया कि जालसाजी से रजिस्ट्री हुई। इसके बाद प्रशासन ने भी रजिस्ट्री को अवैध मान लिया। बावजूद अब तक बिल्डर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दूसरी ओर, जमीन को शासकीय खसरे में पुन: हमारे नाम पर दर्ज किया जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.