भोपाल। आखिरकार शहरकाजी सैयद मुश्ताक अली नदवी की अपील के बाद शुक्रवार को पुराने शहर की मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में भीड़भाड़ नहीं है। लोग नियमों का पालन करते भी नजर आ रहे हैं। दुकानों के बाहर भी पर्याप्त दूरी बनाकर सामान ले रहे हैं। आज से शहर की सभी मस्जिदों में सामूहिक नमाज नहीं होगी। मस्जिदों में इमाम के साथ सिर्फ चार-पांच लोग ही नमाज अता कर सकेंगे। गुरुवार रात भोपाल में दो अलग-अलग स्थानों मस्जिद और घर मे सामूहिक रूप से नमाज अता कर रहे 60 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ये कार्रवाई सीआरपीसी की धारा 144 (8) के तहत की गई है। इसमें धार्मिक स्थल भी बंद किए जाना जरूरी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तलैया स्थित जैनब मस्जिद इस्लामपुरा में इमाम और मोअज्जिज एवं करीब 30 अन्य लोग रात की नमाज अता कर रहे हैं। पुलिस ने पहले अपने स्तर पर मामले की पुष्टि कराई। इसके बाद मस्जिद पहुंचे। इमाम समेत करीब 30 लोगों पर धारा 144 का उल्लंघन करने पर केस दर्ज कर लिया। दूसरी घटना भी गुरुवार रात टीलाजमालपुरा में सामने आई। यहां मस्जिद में तो नहीं, बल्कि यहां की एक मस्जिद का इमाम शाहिद नासिर अपने घर में 25 से 30 लोगों के साथ नमाज अता कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निसार सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
बाजारों में चहल-पहल कम
गुरुवार सुबह से शहर की सड़कों पर रोज की अपेक्षा चहल-पहल ना के बराबर है। इसका एक कारण मौसम भी है। शहर में बीती रात से हल्की बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। सुबह मौसम खराब होने की वजह से दूध की सप्लाई थोड़ी देर से हुई। अखबार भी देरी से ही लोगों तक पहुंचे। मौसम खराब होने की वजह से कॉलोनियों में सब्जियों की दुकानों पर अभी सब्जी नहीं पहुंची है। प्रशासन द्वारा होम डिलिवरी आज से सुचारू हो जाने की संभावना है। इधर, नए भोपाल में रात करीब 10 बजे तक पुलिस मुनादी कर कर्फ्यू का पालन करने के बारे में लोगों को समझाती रही। पुलिस ने लोगों को बताया कि ये कर्फ्यू आम जनता को कोराना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए है।
डीजीपी ने कहा- लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं बाधित न हों
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विवेक जौहरी ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों, रेल पुलिस अधीक्षकों, विशेष सशस्त्र बल के सेनानियों एवं थाना प्रभारियों को पत्र लिखकर उनकी हौसला अफजाई की है। उन्होंने पुलिस जवानों से अपील की है कि इसी समर्पण से कार्य कर लॉकडाउन के शेष दिवसों में भी जनता की सेवा करते रहें, ताकि देश व प्रदेश को कोरोना के संकट से बचाया जा सके। लाॅकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं बाधित न होने पाएं। लॉकडाउन के दौरान मप्र पुलिस बल द्वारा धैर्यपूर्वक किए जा रहे कर्तव्य निर्वहन की डीजीपी ने सराहना की है। साथ ही भरोसा जताया है कि मप्र पुलिस अपनी गौरवशाली परंपरा को कायम रखेगी और कर्त्तव्य परायणता की बदौलत प्रदेश को इस संकट से उबारने में सफल होगी।
संक्रमण की जानकारी छिपाने पर हो सकती है दो साल तक की जेल
कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए लागू किए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले अाैर बीमारी को छिपाने वालों को बाद में जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। जानबूझकर लॉकडाउन का उल्लंघन करना या कोराना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी छिपाना या खुद को क्वारेंटाइन नहीं करने वालों पर कानून में कार्रवाई का प्रावधान है। ऐसे मामलाें में उन्हें 6 माह से लेकर दो साल तक की जेल हो सकती है। संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 270 में उल्लेख है कि संक्रामक बीमारी या महामारी के दौरान इसके फैलाव में किसी भी तरह से सहभागी बनना आपको अपराधियों की कतार में खड़ा कर सकता है। इन धाराओं में हाल ही में देश में पहला केस लखनऊ में दर्ज हुआ है, इसके बाद देशभर में कई शहरों में इन धाराओं में केस दर्ज होना शुरू हो गए हैं।
भारतीय दंड संहिता में प्रावधान
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.