भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का 15 नंबर को उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्टेशन पर लोगों की एंट्री-एग्जिट से लेकर ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव किया गया है। यात्रियों के लिए यह जानना जरूरी है कि पूरा स्टेशन कड़ी सुरक्षा घेरे में है। ऐसे में उन्हें शनिवार यानी 13 नवंबर से 15 नवंबर तक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।
स्टेशन में प्रवेश के लिए यात्रियों के पास प्लेटफार्म टिकट या यात्रा टिकट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही यात्री पहचान के लिए अपने साथ परिचय पत्र यानी वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पेन कार्ड जरूरी लेकर चलें। सुरक्षाकर्मियों के निर्देशों का पालन जरूरी करें। यात्रियों के सामान की जांच स्कैनर से होगी। जांच के बाद ही यात्री सामान अंदर ले जा सकेंगे।
सिर्फ पांच नंबर प्लेटफार्म से ही एंट्री-एग्जिट
अगले तीन दिन तक सिर्फ प्लेटफार्म नंबर- से ही एंट्री और एग्जिट रहेगा। इसलिए हबीबगंज स्टेशन पर जाने वाले यात्री प्लेटफार्म नंबर-5 का उपयोग करें। इस दौरान वाहनों के पार्किंग की सुविधा प्लेटफॉर्म नंबर-5 ( ISBT/ BHEL) की ओर उपलब्ध रहेगी। स्टेशन प्रवेश द्वार के पास उपलब्ध पार्किंग के अतिरिक्त बाईं ओर स्थित ओल्ड कंस्ट्रक्सन (पुराना निर्माण) कार्यालय परिसर में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
इन बातों का ध्यान रखें
एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए जिलों से पुलिस फोर्स भोपाल बुलाया गया है। एसपीजी टीम ने शुक्रवार से सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल लिया। ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए 1200 से अधिक का बल लगाया गया है।
कार्यक्रम में आने वालों को टोल से छूट
प्रधानमंत्री के जंबूरी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों के स्वगत की जिम्मेदारी 19 जिलों के कलेक्टर को दी गई है। कार्यक्रम में आने वालों के वाहनों को टोल नहीं देना होगा।
200 डॉक्टर रहेंगे हाई अलर्ट पर
15 नवंबर के भोपाल में प्रधानमंत्री के साथ नेताओं से लेकर अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ता और आदिवासी मेहवानों समेत करीब 4 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए करीब 200 डॉक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सिर्फ जंबूरी मैदान पर ही 90 डॉक्टरों की ड्यूटी रहेगी। मेहमानों के लिए एमरजेंसी में 25 जगहों पर डॉक्टर और 57 एंबुलेंस तैनात रहेंगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.