मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के 16 नए केस आने के एक दिन बाद शनिवार को 7 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसमें भोपाल में सबसे ज्यादा 3, धार में 2, इंदौर और रायसेन में 1-1 संक्रमित मिला है। छोटे जिलों के संक्रमण की चपेट में आने से चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में पिछले 12 दिनों में प्रतिदिन औसतन 8 नए संक्रमित मिले है।
कोरोना को लेकर सरकार की तरफ से लगातार लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन की अपील की जा रही है। प्रदेश में 17 अगस्त से 28 अगस्त के बीच 12 जिलों में 100 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले में जबलपुर में 25 हैं। इसके बाद इंदौर में 24, भोपाल में 21 मामले आए हैं। इसके साथ ही राजगढ़ में 8, धार में 5 नए मामले मिले हैं। वहीं, ग्वालियर, होशंगाबाद, रीवा, रायसेन, अलीराजपुर में 2-2 और सिंगरौली, सागर, रतलाम, श्योपुर में 1-1 पॉजिटिव मामले आए है।
प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 132 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 81 हजार 537 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 516 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी प्रदेश में 79 एक्टिव केस हैं। अब रिकवरी रेट 98.66% और पॉजिटिविटी रेट 0.01% है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.