जवाहर नवोदय स्कूल भोपाल द्वारा सत्र 2022-23 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए छात्र एवं छात्राएं ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब यह 15 दिसंबर तक भरे जाएंगे। पहले अंतिम तारीख 30 नवंबर थी। आवेदन फॉर्म नवोदय विद्यालय समिति के एडमिशन पोर्टल www.cbseitms.nic.in/registrationClass6/registrationClass6 के माध्यम से भरे जा रहे हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं जो वर्तमान में 2021-22 में कक्षा 5वीं में भोपाल जिले के अंतर्गत किसी भी विद्यालय में पढ़ते हैं। छात्रों की उम्र 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होना अनिवार्य है।
30 अप्रैल 2022 में परीक्षा होगी
चयन परीक्षा 30 अप्रैल 2022 शनिवार को आयोजित की जाएगी। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही मान्य किए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम दिन 15 दिसंबर 2021 है। फॉर्म भरने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर 07552896325 या मोबाइल नंबर 9584359571 और 9179676556 पर संपर्क किया जा सकता है।
नि:शुल्क शिक्षा और आवासीय मिलती है
उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार का स्वायत्त संस्थान के अधीन सह शिक्षा स्वायत्तशासी आवासीय शिक्षण संस्थान है, जहां पर छात्र-छात्राओं को कक्षा 6वीं से 12वीं तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।
मध्यप्रदेश में 40 से अधिक नवोदय स्कूल
मध्यप्रदेश में 40 से अधिक जवाहर नवोदय स्कूल हैं। परीक्षा फार्म भरने के लिए प्रदेश के सभी स्कूलों में यह तारीख बढ़ाई गई है। पिछले साल भी इसे 15 दिसंबर तक फॉर्म भरे गए थे। जानकारी के अनुसार प्रदेश में करीब 50 नवोदय प्रस्तावित हैं। कुछ स्कूल पूरी तरह तैयार नहीं हुए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.