• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Normal Traffic Will Not Run From Bhopal's Jamboree Maidan Road And Board Office To Habibganj Station; No Entry Even From 7 Number Stop

15 नवंबर की सुबह से कई आम रास्ते बंद होंगे:भोपाल के जंबूरी मैदान रोड और बोर्ड ऑफिस से हबीबगंज स्टेशन तक आम ट्रैफिक नहीं चलेगा; 7 नंबर स्टॉप से भी एंट्री नहीं

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भोपाल में 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की वजह से शहर के कई प्रमुख रास्ते बंद कर दिए गए जाएंगे। जंबूरी और फिर हबीबगंज स्टेशन पर मोदी के आने के पहले ही सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक आम ट्रैफिक प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इस दौरान जम्बूरी मैदान के सामने वाली रोड महात्मा गांधी चौराहा, भेल गोविंदपुरा से अवधपुरी चौक तक रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा।

बोर्ड ऑफिस से लेकर हबीबगंज स्टेशन और 7 नंबर से मानसरोवर की तरफ लोग नहीं आ-जा सकेंगे। हालांकि, इस दौरान ट्रैफिक पुलिस आम लोगों के लिए डायवर्ट रूट से ट्रैफिक चलाएगी। रास्ते बंद होने के कारण किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर-0755,2677340 पर संपर्क किया जा सकता है।

यहां पूरी तरह ट्रैफिक बंद रहेगा

  • जम्बूरी मैदान के सामने वाली रोड पर महात्मागांधी चौराहा, भेल गोविंदपुरा से अवधपुरी चौक तक
  • बोर्ड आफिस चौराहे से प्रगति पेट्रोल पंप होकर हबीबगंज स्टेशन की तरफ
  • सात नम्बर स्टॉप से मानसरोवर हबीबगंज स्टेशन की तरफ
  • बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक

इन रास्तों का कर सकते हैं उपयोग

  • मिसरोद, होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म नंबर-5 की ओर आ-जा सकेंगे
  • होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, बावड़िया रोड ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नंबर मार्केट, 10 नंबर मार्केट की तरफ आ-जा सकेंगे
  • अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिऋपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका, हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की तरफ आ-जा सकेंगे
  • पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आ-जा सकेंगे

यात्री बसें भी नहीं चल सकेंगी

  • आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
  • इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसें हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की तरफ नहीं जा सकेंगी
  • हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की तरफ बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

यहां से चलेंगी यात्री बसें

  • होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार कॉलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट-3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे ।
  • सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, चौपड़ाकला, भानपुर चौराहा, पीपुल्स मॉल, बेस्ट प्राईज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड अथवा इंदौर की तरफ आवागमन कर सकेंगी।
  • इंदौर से भोपाल की तरफ आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की तरफ से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की तरफ से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा की तरफ से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की तरफ आना प्रतिबंधित रहेगा ।

कार्यक्रम में आने वाले वाहनों का रूट

  • इंदौर की तरफ तरफ से आने वाले वाहन (बस) खजूरी सड़क, बकानियॉ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे
  • राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाले मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग में पार्क करेंगे
  • सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले सभी वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे। फिर जम्बूरी मैदान में बाईं ओर मुड़कर बस पार्किंग में पार्क करेंगे
  • होशंगाबाद रोड की तरफ से आने वाले 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बाईं तरफ मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बाईं ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर बस पार्किंग में पार्क करेंगे

नोट: उपरोक्त मार्गों से कार्यक्रम में शामिल होने वाले जीप/कार वाहन भी इन्हीं पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे

जंबूरी मैदान की पार्किंग व्यवस्था

  • कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्थानीय जन सामान्य जीप/कार एवं दो पहिया वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे
  • वीआईपी पासधारी वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने वीआईपी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे
  • मीडिया के वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे

हबीबगंज रेलवे स्टेशन कार्यक्रम की पार्किंग व्यवस्था

  • हबीबगंज स्टेशन के यात्रीगण प्लेटफार्म नंबर-1 की ओर से स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। केवल प्लेटफार्म नंबर-5 का उपयोग कर सकेंगे ।
  • बोर्ड आफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टैंड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-5 का उपयोग कर सकेंगे।
  • बोर्ड आफिस चौराहे की ओर से आने वाले पासधारी वाहन प्रगति पेट्रोल पंप होते हुये मान सरोवर तिराहा का उपयोग कर हबीबगंज स्टेशन कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे ।
  • लिंक रोड नम्बर-2 एवं 3 की ओर से आने वाले वाहन 7 नम्बर चौराहा होकर मानसरोवर तिराहा से हबीबगंज स्टेशन कार्यक्रम स्थल की तरफ जा सकेंगे ।
  • मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बावड़िया कला ब्रिज से होते हुए 07 नम्बर चौराहा होकर मानसरोवर तिराहा से हबीबगंज स्टेशन कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे।

कई सुविधाएं और व्यवस्था भीं...

  • हबीबगंज रेलवे स्टेशन 16 नवंबर से ओपन फॉर ऑल हो जाएगा। यात्रियों को एस्केलेटर, ट्रैवलेटर, लिफ्ट जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी।
  • एसपीजी टीम शुक्रवार को भोपाल पहुंच चुकी है। पीएम का कारकेड भी आ चुका है। 10 जिलों से पुलिस आई है। जिम्मा एडीजी भोपाल ए. साईं मनोहर के पास होगा। 1200 ट्रैफिक जवानों को अलग-अलग जिलों से बुलाया गया है।
  • आदिवासी मेहमानों के स्वागत सत्कार की जिम्मेदारी 19 जिलों के कलेक्टर की होगी। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को टोल टैक्स से छूट रहेगी।
  • 25 स्थानों पर मेहमान रुकेंगे, हर जगह एक-एक डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई है। इसी तरह इमरजेंसी के लिए 57 एंबुलेंस तैयार रहेंगी। पूरे भोपाल में 200 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 90 डॉक्टर जंबूरी मैदान पर उपलब्ध रहेंगे।