• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal To Bilaspur Express Special Train Will Run Every Day From 17th September Onwards; Now Instead Of 8 Am From Rajdhani, It Will Go From 10.15 Am.

रेल यात्रियों को अच्छी खबर:भोपाल से बिलासपुर के बीच एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 सितंबर से हर दिन चलेगी; अब राजधानी से सुबह 8 बजे की जगह सुबह 10.15 से जाएगी

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भोपाल से होकर सागर से बिलासपुर तक जाने वाली बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 सितंबर से प्रतिदिन चलने लगेगी। अगले आदेश तक यह हर दिन चलेगी। बिलासपुर से 17 और भोपाल से 19 सितंबर से चलेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा अप-डाउनर को होगा। हालांकि अब यह सुबह 8 बजे की जगह सुबह 10.15 भोपाल से चलेगी।

1.

गाड़ी संख्या : 08236

ट्रेन का नाम : बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल

प्रारंभिक दिन : 17 सितंबर से हर दिन

प्रारंभिक स्टेशन : बिलासपुर स्टेशन से रात 10.30 बजे

2.

गाड़ी संख्या : 08235

ट्रेन का नाम : भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल

प्रारंभिक दिन : 19 सतंबर से हर दिन

प्रारंभिक स्टेशन : भोपाल स्टेशन से सुबह 10.15

कोच कंपोजीशन : इसमें स्लीपर के 3, सामान्य के 5 और 2 एसएलआर सहित कुल 10 डिब्बे रहेंगे।

हॉल्ट : दोनों दिशाओं में यह ट्रेन उलसापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, अमलाई, बुढ़ार, शहडोल, बिरसिंहपुर, उमरिया, कटनी मुड़वारा, रीठी, बखलेटा, सलैया, सगोनी, घटेरा, बांदकपुर, दमोह, असलाना, पथरिया, गणेशगंज, गिरवर, मकरोनिया, सागर, नरयावली, इसरवारा, जेरुआखेड़ा, खुरई, बीना, मंडीबामोरा, कल्हार, गंजबासौदा, गुलाबगंज, विदिशा, सांची एवं सलामतपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

खबरें और भी हैं...