​​​​​​​भाजपा का मंथन:चुनाव में हार के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करेगी भाजपा, प्रदेश संगठन ने 24 अगस्त तक मांगी रिपोर्ट

भोपाल10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भाजपा की बैठक में मंच पर मौजूद वरिष्ठ नेतागण। - Dainik Bhaskar
भाजपा की बैठक में मंच पर मौजूद वरिष्ठ नेतागण।
  • बड़े नेता हार वाले क्षेत्रों में जाएंगे, वहां कार्यकर्ताओं से बात कर हालात जानेंगे

भाजपा नगरीय निकाय चुनाव में हार के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में संगठन की बैठक में दो टूक कहा कि चुनावों में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर टिकट नहीं मिले तो ये सही नहीं है कि पार्टी के खिलाफ काम करने लग जाओ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जिन क्षेत्रों में हार हुई है, वहां सीनियर नेता जाएंगे। ये रिपोर्ट 24 अगस्त तक बुलाई गई है। बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक तथा बूथ विस्तारक अभियान प्रभारी मौजूद थे। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने कहा, ये मत सोचे कि मंत्री हैं। चार-छह बार से जीत रहे हैं तो हम ऐसे ही जीत जाएंगे।

संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि रीवा और जबलपुर में निकाय चुनाव में हार के बाद मोर्चा की जिम्मेदारी तय की गई है। बूथ सशक्तीकरण अभियान तीन चरणों में होगा। इसमें बूथों का चयन और कार्य विभाजन होगा। 21-25 अगस्त तक दूसरे चरण में राजनीतिक विश्लेषण होगा। तीसरे चरण में घर-घर जाकर लाभार्थियों और की वोटर्स से संपर्क करना होगा।

पचमढ़ी में होगी भाजपा की ट्रेनिंग, कार्यसमिति बैठक भी

वीडी शर्मा ने बताया भाजपा की 3 दिवसीय बैठक पचमढ़ी में होगी। 24-25 अगस्त को प्रशिक्षण व 26 अगस्त को कार्यसमिति होगी। पार्टी ने सरल एप भी लांच किया है। इसमें वोटर्स के परिवार और जाति का डाटा एकत्र होगा। सीएम ने कहा, रिपोर्ट से पता चला, मेरे क्षेत्र में खुद 30 बूथ कमजोर हैं।

शिवराज बोले-मिठाई तो ऊपर वाले खाते हैं, आपको भी देंगे

बैठक में चुनाव में जीत पर वीडी शर्मा जैसे ही शिवराज का मुंह मीठा कराने लगे तो मंच के नीचे से आवाज आई, हमें भी खिलाओ। सीएम ने जवाब दिया कि मिठाई तो ऊपर वाले खाते हैं। बाद में बोले कि आपको भी खिलाएंगे।