• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Madhya Pradesh Weather Update; Indore Bhopal Rainfall Alert | Gwalior Jabalpur Temperature Latest News

भोपाल में तेज बारिश, कई इलाकों में बिजली गुल:विदिशा-रायसेन में ओले गिरे; ग्वालियर-चंबल में भी मावठा गिरा

भोपाल2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल समेत कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले गिरे है। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां दिनभर बादल छाए रहे, शाम होते ही तेज बारिश शुरू हो गई। ये सिलसिला आधी रात तक जारी रहा। बारिश के चलते भोपाल के एमपी नगर, कोलार, तुलसीनगर, भीमनगर, न्यू मार्केट, कांहाकुंज, शाहपुरा समेत कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। भोपाल में लगातार हुई बारिश से कई इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।

भोपाल से लगे विदिशा और रायसेन जिले में भी बारिश और कहीं कहीं ओले गिरे है। गुरुवार को भी भोपाल समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। इससे पहले भिंड की गोहद तहसील में आज सुबह 6.50 बजे तेज बारिश के साथ ओले गिरे। रात में भी ओले गिरे और बारिश हुई। टीकमगढ़ में रात 12 बजे के बाद तेज बारिश हुई। देवास, गुना, मुरैना में भी पानी गिरा है। वहीं सागर, खुरई, बीना में मावठा गिरा।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 24 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है। इससे गहरे बादल आएंगे। 26 से 28 जनवरी के बीच ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। ग्वालियर और इंदौर में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। पिछले एक सप्ताह से कई जिलों में बारिश हो रही है। खासकर सतना, रीवा, गुना, दतिया, छतरपुर और पन्ना भीग रहे हैं।

24 घंटे में कहां-कितनी बारिश

ग्वालियर0.46 (बारिश इंच में)
दतिया0.09
शिवपुरी0.03
उज्जैन0.02
नौगांव0.02
गुना0.01
भिंड की गोहद तहसील में आज सुबह 6.50 बजे बारिश के साथ ओले गिरे। रात में भी ऐसा ही मौसम रहा।
भिंड की गोहद तहसील में आज सुबह 6.50 बजे बारिश के साथ ओले गिरे। रात में भी ऐसा ही मौसम रहा।
गुना में भी हल्की बारिश हुई है। रात 2 बजे के आसपास भी कुछ देर तेज पानी गिरा। आज सुबह 9.30 बजे फिर बारिश हुई। आसमान में बादल छाए हुए हैं।
गुना में भी हल्की बारिश हुई है। रात 2 बजे के आसपास भी कुछ देर तेज पानी गिरा। आज सुबह 9.30 बजे फिर बारिश हुई। आसमान में बादल छाए हुए हैं।
मुरैना में भी पिछले 2 दिन से बादल और बारिश का दौर है। सोमवार की शाम छह बजे से शुरू हुई‎ बूंदाबांदी रातभर जारी रही। मंगलवार सुबह‎ 6 बजे से तेज बारिश हुई। आज भी बादल छाए हुए हैं।
मुरैना में भी पिछले 2 दिन से बादल और बारिश का दौर है। सोमवार की शाम छह बजे से शुरू हुई‎ बूंदाबांदी रातभर जारी रही। मंगलवार सुबह‎ 6 बजे से तेज बारिश हुई। आज भी बादल छाए हुए हैं।

प्रदेश के सभी शहरों में रात का पारा 10 डिग्री पार
प्रदेश के सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर है। नर्मदापुरम में मंगलवार रात न्यूनतम पारा सबसे ज्यादा सागर में 18.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। सागर में 17.4 रहा।

महानगरों में न्यूनतम तापमान

इंदौर14.6 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
ग्वालियर15.0
भोपाल15.2
जबलपुर16.4
भोपाल में सुबह 7 बजे का नजारा। मौसम विभाग ने शहर में अगले दो दिन बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। भोपाल के ग्रामीण इलाकों में इसका असर ज्यादा रहेगा।
भोपाल में सुबह 7 बजे का नजारा। मौसम विभाग ने शहर में अगले दो दिन बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। भोपाल के ग्रामीण इलाकों में इसका असर ज्यादा रहेगा।

इंदौर में कल गिर सकता है पानी

इंदौर में बादल छा रहे हैं, जिसकी वजह से धूप रुक-रुककर ही निकल रही है। मंगलवार को हवा की दिशा भले ही दक्षिण-पश्चिम है, लेकिन ठंडापन तो महसूस हो रहा था। न्यूनतम तापमान सोमवार को रात को 12.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा। जबकि अधिकतम तापमान सोमवार को 27.5 डिग्री था, जो घटकर 26.3 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। गणतंत्र दिवस पर दिनभर बादल रहेंगे व बूंदाबांदी के भी आसार हैं।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कुछ शहरों में बारिश हो रही है, वहीं उज्जैन में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिन से शहर में बादल छाए हुए हैं। रात में कोहरा छा रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बादल छंटने के बाद 26 जनवरी से तापमान में फिर से गिरावट आने के साथ सर्दी का असर बढ़ेगा।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कुछ शहरों में बारिश हो रही है, वहीं उज्जैन में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिन से शहर में बादल छाए हुए हैं। रात में कोहरा छा रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बादल छंटने के बाद 26 जनवरी से तापमान में फिर से गिरावट आने के साथ सर्दी का असर बढ़ेगा।

ग्वालियर अंचल में बादलों का डेरा, बारिश भी

पश्चिमी विक्षोभ के असर से तीन दिन से ग्वालियर अंचल में बादल डेरा जमाए हुए हैं। मंगलवार को भी सुबह के समय बूंदाबांदी हुई। इसके बाद भी दिन और रात का पारा 24 घंटे के दौरान करीब 4 डिग्री सेल्सियस बढ़त के साथ दर्ज किया गया। 9 दिन बाद फिर से मंगलवार को रात का पारा 12 डिग्री के पार पहुंच गया। इससे पहले 17 जनवरी को 12.2 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से जनवरी के अंत तक अंचल में बादलों का डेरा रहेगा। साथ ही बुधवार को भी बूंदाबांदी की संभावना है।

ग्वालियर शहर में तीन दिन में रात का पारा दोगुना तक चढ़ चुका है। 21 जनवरी को अधिकतम तापमान 6.3 डिग्री दर्ज किया गया था। जबकि मंगलवार को 12.4 डिग्री दर्ज किया गया। इस तरह लगभग दोगुना पारा तीन दिन में चढ़ गया। रात का पारा सामान्य से 5 डिग्री से ऊपर होने के कारण अब कड़ाके की सर्दी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। मंगलवार को सुबह से बादल छाए थे। इस दौरान बूंदाबांदी भी हुई। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 4 डिग्री बढ़त के साथ 23.4 दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री बढ़त के साथ 12.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से तीन दिन से ग्वालियर अंचल में बादल डेरा जमाए हुए हैं। मंगलवार को बारिश हुई। आज भी बूंदाबांदी के आसार हैं।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से तीन दिन से ग्वालियर अंचल में बादल डेरा जमाए हुए हैं। मंगलवार को बारिश हुई। आज भी बूंदाबांदी के आसार हैं।

दिन-रात में ठंड का असर कम

पिछले दो दिन से दिन और रात में ठंड का असर कम हो गया है। जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड थी। छतरपुर के नौगांव में तो पारा माइनस तक पहुंच गया था। ग्वालियर समेत पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुर गया। 18 जनवरी से मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ और पारे में बढ़ोतरी हो गई।

उमरिया में दिन का पारा 32 डिग्री के पार

वर्तमान में कई शहरों में दिन का पारा 30 डिग्री के पहुंच गया है, लेकिन उमरिया ऐसा शहर है, जहां पर मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खंडवा-दमोह में 31 और जबलपुर, सीधी और खरगोन में 30 डिग्री से ज्यादा तापमान रहा। रात के तापमान की बात करें तो ज्यादातर शहरों में पारा 10 डिग्री से ज्यादा ही है। इनमें सागर में सबसे ज्यादा 16.9 और नर्मदापुरम में 16.7 डिग्री दर्ज किया गया। सीधी, सिवनी, सतना, बैतूल, भोपाल में 15 डिग्री के पार तापमान चल रहा है। बाकी जिलों में 10 से 14 डिग्री के बीच तापमान है।

ये भी पढ़ें...

रायसेन में बादलों का डेरा, कल होगी बारिश, ओले गिरने की भी संभावना

रायसेन में तीन दिनों से कोहरे के साथ ही बादल छा रहे है, 24 घंटे बाद बारिश होने की संभावना है, मौसम विभाग की मानें तो 26-27 जनवरी को बौछारों के साथ ओले गिरने भी गिर सकते है, ओले गिरने की संभावना ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है, क्योंकि इस समय गेहूं की फसल गोवोट की स्थिति में आ गई है, जबकि चना फलने लगा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

सीहोर में अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना

बुधवार को सीहोर जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से लगातार दो दिन से लोगों को शीतलहर से राहत मिली हुई है लेकिन अब मौसम विभाग में मौसम में परिवर्तन की संभावना जताई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

शिवपुरी में बिगड़ा मौसम का मिजाज

शिवपुरी में आज दिन की शुरुआत कुछ देर की झमाझम बारिश से हुई गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से आसमान पर बादल छाए हुए हैं। इन दिनों जिले में अलग अलग हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा। शिवपुरी शहर में तीन दिनों के भीतर दो बार बारिश हुई है। आसमान में बादल छाए रहने की वजह से फिलहाल सर्दी दबी हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

खबरें और भी हैं...