मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार में केजरीवाल को करप्शन की वॉल बताया। CM BJP कैंडिडेट्स के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा- सभी जानते हैं ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं। CM ने केजरीवाल को शिकारी बताकर दिल्लीवासियों से सावधान रहने की अपील की।
वार्ड 56 के शालीमार बाग और वार्ड 54 के रोहिणी डी में चुनावी जनसभा में CM ने कहा- सबसे पहले तो केजरीवाल ने अपने गुरु (अन्ना हजारे) को ही नहीं छोड़ा, उन्हें ही धोखा दे दिया। अरविंद केजरीवाल अपने गुरु को ही खा गए। बच्चों की झूठी कसम खा गए, कुमार विश्वास जैसे मित्रों को भी धोखा दे गए। केजरीवाल दिल्ली को तबाह और बर्बाद कर रहे हैं।
करप्शन किंग हैं केजरीवाल
CM शिवराज ने कहा कि भाजपा सरकार में देश का चौमुखी विकास हो रहा है। दिल्ली नगर निगम (MCD) में भाजपा ने कई विकास कार्य किए हैं। केजरीवाल फ्री की बात करके जनता को गुमराह करने का काम करते हैं, लेकिन MCD चुनाव में जनता को केजरीवाल के झूठे वादों का जवाब देना होगा। केजरीवाल तो करप्शन वॉल और करप्शन किंग हो गए हैं। उनका एक मंत्री जेल में मसाज करा रहा है, एक मंत्री मसाज कराकर जेल जाने की तैयारी कर रहा है।
केजरीवाल को 'धोखा रत्न' दिया जाना चाहिए
CM शिवराज ने कहा- केजरीवाल को धोखा रत्न और मनीष सिसोदिया को शराब रत्न का अवॉर्ड दिया जाना चाहिए, क्योंकि दिल्ली में कुछ मिले या न मिले, लेकिन शराब जरूर मिलेगी। सत्येंद्र जैन को घोटाला और मसाज रत्न और अमानतुल्लाह खान को करप्शन रत्न का अवॉर्ड मिलना चाहिए, एक विधायक हैं ताहिर हुसैन। वे हैं दंगा रत्न। दुनिया का एक बड़ा ठग सुकेश कह रहा है, हम तो ठग हैं ये केजरीवाल तो महा ठग है।
2014 के बाद बदल गया परिदृश्य
CM शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की तारीफ की। CM ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। 2014 के पहले हमें पिद्दी-पिद्दी से देश डराने का प्रयास करते थे, लेकिन अब परिदृश्य बदल गया है। कोरोनाकाल की परिस्थितियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाला और कोविड रोधी वैक्सीन से लेकर इलाज एवं राशन तक की व्यवस्था की। आज भारत तेज गति से विकास कर रहा है। दिल्ली नगर निगम में भाजपा ने जनता की सुविधाओं के अनुसार कार्य किए हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशियों को MCD चुनाव में भारी बहुमत से जिताएं और दिल्ली नगर निगम में विकास की रफ्तार को गति दें।
MP निगम चुनाव में केजरीवाल ने बना लिया सिंगरौली में महापौर
मध्यप्रदेश में हुए नगर निगम के चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रानी अग्रवाल सिंगरौली में महापौर बनने में कामयाब रही। पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी को इस चुनाव में 7 नगर निगम गंवाने पड़े, लेकिन केजरीवाल की पार्टी को मिली कामयाबी के बाद बीजेपी खेमे में थोड़ी टेंशन बढ़ी है। मप्र में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा अगले साल के संभावित नुकसान को देखते हुए बीजेपी खेमा आप पार्टी से निपटने की रणनीति बनाने में जुटा हुआ है।
ये भी पढ़िए...
MP में AAP की पहली महापौर रानी अग्रवाल बोलीं- सिंगरौली में फ्री बिजली-पानी दिलाऊंगी...
MP में सिंगरौली से आम आदमी पार्टी का खाता खोलने वाली रानी अग्रवाल अब दिल्ली मॉडल पर काम करने की तैयारी में हैं। सिंगरौली में फ्री बिजली-पानी का उनका सीक्रेट प्लान तैयार है। पार्टी के 5 पार्षदों के साथ एमआईसी (मेयर इन काउंसिल) के गठन को लेकर भी उनकी तैयारी पूरी हो चुकी है। जीत पर अरविंद केजरीवाल ने रानी को बधाई देते हुए क्या कहा? पढ़ें, दैनिक भास्कर से रानी अग्रवाल की एक्सक्लूसिव बातचीत...
एमआईसी गठन बड़ी चुनौती होगी? कौन से 10 पार्षद होंगे?
रानी अग्रवाल: मेरी पार्टी के 5 पार्षद ही जीते हैं। 7 थोड़े अंतर से चूक गए। निर्दलीय सहित अन्य दल के पार्षद भी जीते हैं। एमआईसी गठन का खाका तैयार है।
जीत की बधाई के बाद केजरीवाल ने क्या कहा?
रानी अग्रवाल: रिजल्ट आते ही सबसे पहले पार्टी के संयोजक केजरीवालजी ने फोन कर बधाई दी। जनता के मुद्दे पर मुखर रहने को कहा। बोले- मेरे पीछे पूरी आम आदमी पार्टी का संगठन है। पूरा इंटरव्यू यहां क्लिक कर पढ़िए
AAP विधायक की पिटाई
दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ सोमवार रात को कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। इसका एक VIDEO वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि विधायक खुद को बचाने के लिए भाग रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं। विधायक के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की। कॉलर पकड़कर मुक्के मारे। हालांकि, इस घटना पर AAP का कोई बयान नहीं आया। CM अरविंद केजरीवाल ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। पूरी खबर पढ़िए
MCD चुनाव पर BJP का स्टिंग,, टिकट बेचने का आरोप लगाया
सोमवार को BJP ने स्टिंग वीडियो जारी कर दावा किया कि AAP निकाय चुनावों के लिए टिकट बेच रही थी। BJP नेता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वीडियो उत्तर पश्चिम दिल्ली के एक आप कार्यकर्ता ने शूट किया था, जिसे टिकट के लिए 80 लाख रुपए देने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि स्टिंग वीडियो से खुलासा हुआ कि आप के 110 टिकट पैसों के बदले बांटने के लिए रिजर्व रखे गए थे। पढ़ें पूरी खबर...
जेल में सत्येंद्र जैन का हेड, बॉडी मसाज: BJP ने जारी किए थे VIDEO
भाजपा ने शनिवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल के वीडियो जारी किए थे। इनमें वे मसाज कराते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आप पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी को स्पा-मसाज पार्टी कहा। ये वीडियो भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की तरफ से पोस्ट किए गए थे। पढ़ें पूरी खबर...
टावर पर चढ़े AAP नेता नीचे उतरे, MCD चुनाव में टिकट न मिलने से थे नाराज
दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज AAP के पूर्व पार्षद हसीब उल हसन रविवार को शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए। उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं पर धोखा देने का आरोप लगाया। हसीब ने कहा कि आखिरी समय में उनका टिकट काट दिया गया और उनकी जगह किसी और का नाम दिया गया। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें टावर से नीचे उतार लिया गया। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.