MP विधानसभा में कुर्ता फाड़ने पर बवाल:कांग्रेस MLA बोले- मैं डैम में हुआ घोटाला बताने गया तो पुलिस ने झूमा-झटकी की

भोपाल6 महीने पहलेलेखक: विजय सिंह बघेल

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र तीन दिन भी नहीं चल सका। विधायकों ने एक-दूसरे पर मारपीट और अभद्रता के आरोप लगाए। विपक्ष अपने आदिवासी विधायक पांचीलाल मेड़ा के अपमान काे मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरने में जुटा रहा। वहीं, सत्ता पक्ष ने कांग्रेस विधायकों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। विधानसभा अध्यक्ष ने भी कांग्रेस विधायक पर ही सवाल उठाया। दैनिक भास्कर ने धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा और सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा से पूरे घटनाक्रम को लेकर बात की। जानते हैं दोनों विधायकों ने क्या कहा...

बीजेपी विधायक ने मुझे मारा: पांचीलाल मेड़ा
मेरे क्षेत्र धार जिले की धरमपुरी विधानसभा में कारम डैम में 304 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। डैम के इलाके से आदिवासी भाइयों को जंगल में पटक दिया गया। फसलें बर्बाद हो गईं। घर टूट गए। मवेशी मर गए। इन्हीं बातों को लेकर मैं बुधवार को विधानसभा जा रहा था। उस समय पुलिस वालों ने मुझे रोका। गेट पर झूमा-झटकी की। विधानसभा में बात नहीं सुनी गई तो दूसरे दिन गुरुवार को फिर आसंदी से हाथ जोड़कर बार-बार एक घंटे तक निवेदन करता रहा, लेकिन नहीं सुना गया।

सदन में जब मैं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पुलिस द्वारा किए दुर्व्यवहार से अवगत करा रहा था, तभी विधायक उमाकांत शर्मा पीछे की सीट से आए और धक्का-मुक्की करने लगे। क्या मैं अपने क्षेत्र की आवाज सदन में नहीं उठा सकता? विधानसभा अध्यक्ष ने मेरी बात नहीं सुनी। उमाकांत शर्मा ने मेरे साथ मारपीट की। मेरे कपड़े फाड़े गए।

विधानसभा में फटे कपड़े दिखाते हुए कांग्रेस विधायक पांचीलाल रो पड़े।
विधानसभा में फटे कपड़े दिखाते हुए कांग्रेस विधायक पांचीलाल रो पड़े।

कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष के इशारे पर मेरे साथ मारपीट: उमाकांत शर्मा

मेरे साथ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान 11 से 12 बजे के बीच झूमाझटकी हुई। सदन की गरिमा के विपरीत व्यवहार किया गया। मैंने सिर से कफन बांध लिया है। जो मुझे जान से मारना चाहते हैं, जो नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, वो क्षति पहुंचा दें। कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के इशारे पर मेरे साथ कांग्रेस विधायकों ने मारपीट की। मैंने अध्यक्ष जी से कहा कि इसकी जांच कर दोषियों को दंडित करें। जहां तक पांचीलाल के कुर्ता फाड़ने का सवाल है तो मैं क्यों कुर्ता फाड़ूंगा? मैंने उन्हें हाथ तक नहीं लगाया। ये बात वे जानें कि उनका कुर्ता किसने फाड़ा। CCTV देख लिए जाएं कि उनका कुर्ता किसने फाड़ा। उसे दंड दिया जाए।

आदिवासी अपमान और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस ने घेरा
विधानसभा सत्र के दौरान बुधवार को कथित पोषण आहार घोटाले की तख्तियां लेकर कांग्रेस विधायक विधानसभा के गेट नंबर तीन से अंदर आने की कोशिश कर रहे थे, तभी गेट पर मौजूद पुलिस ने विधायकों से तख्तियां छीन लीं। इसी दौरान पुलिस के साथ कांग्रेस विधायकों की झूमा-झटकी हुई। इसके बाद कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा और मनोज चावला ने पुलिस पर धक्का-मुक्की और मारपीट करने के आरोप लगाए। गुरुवार को भी इसी मुद्दे पर बहस हुई। पूरी खबर पढ़ें

कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया था।
कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया था।

विस अध्यक्ष बोले- विधायक ने खुद फाड़ा कुर्ता, पुलिस ने सिर्फ तख्तियां छीनीं

कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने गुरुवार को विधानसभा में फटा कुर्ता दिखाते हुए भाजपा विधायकों पर कुर्ता फाड़ने का आरोप लगाया। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इसे खारिज करते हुए कहा कि मैंने जांच कराई है। बुधवार को गेट पर लगे CCTV के आधार पर हुई जांच में पता चला कि विधायक तख्ती लेकर प्रवेश कर रहे थे। मंगलवार को लहसुन-प्याज की बोरियां लेकर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि विधायक के आचरण में ये लिखा है कि वे किसी दल का बिल्ला तक लगाकर नहीं आ सकते।

विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि बुधवार को पुलिस जवानों ने सिर्फ तख्तियां ले जाने से रोका था। किसी के साथ मारपीट नहीं हुई। गुरुवार को विधायक ने खुद कुर्ता फाड़ लिया। ना लिपटा-लिपटी हुई और ना विधायकों से आमना-सामना हुआ। जब मैं विधेयकों को पारित करा रहा था, तब वे मेरे सामने कुर्ता फाड़े खड़े थे। मैंने पूछा तो बताया कि कुछ नहीं हुआ। इससे लगता है कि ऐसे सीन हर दो घंटे में दोहराए जाएं, इसके लिए विधानसभा नहीं है।

गुरुवार शाम पांचीलाल मेड़ा राजभवन के सामने धरने पर बैठ गए थे।
गुरुवार शाम पांचीलाल मेड़ा राजभवन के सामने धरने पर बैठ गए थे।

राजभवन के भीतर जाने से रोका तो सड़क पर धरने पर बैठे पांचीलाल

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक गुरुवार शाम को विधानसभा में आदिवासी विधायक के साथ हुई मारपीट, पोषण आहार घोटाले सहित तमाम मुद्दों को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे। राजभवन के सामने पुलिस ने पांचीलाल मेड़ा को अंदर जाने से रोक दिया। नाराज होकर पांचीलाल राजभवन के सामने सड़क पर धरना देने लगे। मौके पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने पुलिस अफसरों से बातचीत की और पांचीलाल को लेकर राजभवन के अंदर पहुंचे।

मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने रोते हुए आरोप लगाया कि 'विधानसभा में पुलिस वालों ने उनसे मारपीट की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने धक्का-मुक्की करते हुए मेरा गला दबा दिया। मेरी जान को खतरा है...।' कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने पांचीलाल के आंसू पोछे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...