क्राइम ब्रांच ने कुख्यात सटोरिए भैया कचरा के अड्डे पर दबिश देकर उसके 6 गुर्गों को पकड़ा है। जबकि भैया कचरा फरार हो गया। पूरी कार्रवाई में टीला जमालपुरा पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। बताया गया कि भैया कचरा की कई बार शिकायत होने के बावजूद थाना पुलिस उसके गुर्गों पर कार्रवाई नहीं करती थी। जबकि गुर्गे घर-घर जाकर सट्टा की पर्ची काटते हैं। पुलिस को सट्टा पर्ची काटने के वीडियो भी मिले थे।
एडि. डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली कि टीला जमालपुरा में मकबरे के सामने स्ट्रीट लाइट के लिए लोग रुपयो का दाव लगाकर सट्टा लिख रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को छह सटोरिए सट्टा को मौके से पकड़ा। इनके पास से 7 हजार 4 सौ रुपए नकदी मिली। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि भैया कचरा सट्टा लिखाता है। वह बाहर रहकर भोपाल में गोरखधंधा चलवाता है।
गिरफ्तार आरोपी
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.