• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Datia, Bhind Morena Likely To Receive 8 Inches Of Rain In 24 Hours, Bhopal Indore Will Also Get Wet; Heavy Rain Expected In 31 Districts

MP में 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:दतिया, भिंड-मुरैना में 24 घंटे में 8 इंच बारिश हो सकती है; भोपाल-इंदौर समेत 14 जिलों में रिमझिम ही

मध्यप्रदेश2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के 31 जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने दतिया, भिंड और मुरैना में मूसलधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं शाजापुर, आगर, राजगढ़, सीहोर, होशंगाबाद समेत 28 अन्य जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में 4.5 इंच बारिश हो सकती है। बाकी बचे 14 जिलों में भी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत सभी 10 संभागों में बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। बता दें कि प्रदेश में पिछले 3 दिन से झमाझम बारिश का दौर जारी है। ग्वालियर-चंबल से लेकर मालवा-निमाड़ में भी खूब बारिश हो रही है। वहीं 17 सितंबर से नया सिस्टम एक्टिव होने से भी प्रदेशभर में तेज बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों ने भी एक सप्ताह तक अच्छी बारिश होने की बात कही है।

3 जिलों में भारी से भी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दतिया, भिंड और मुरैना में 24 घंटे के भीतर भारी से भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां 2.5 से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।

इन जिलों में भारी बारिश

रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, ग्वालियर, श्योपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल, खरगोन, शाजापुर, आगर और मंदसौर में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट।

मध्यप्रदेश के श्योपुर, शिवपुरी, गुना, नीमच, आगर, राजगढ़, विदिशा व अशोक नगर ऐसे जिले हैं, जहां पर बेहतर बारिश हो चुकी है। वहीं मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, देवास, सीहोर, शाजापुर, भोपाल, रायसेन, हरदा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, टीकमगढ़, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मंडला और डिंडौरी जिले ग्रीन जोन में है।

नर्मदा-शिप्रा उफान पर:डिंडौरी-मंडला में मूसलधार बारिश से घाट-मंदिर डूबे; उज्जैन में रामघाट और छोटे पुल पर पानी, भोपाल-इंदौर में 2-2 इंच पानी गिरा

10 जिले अभी भी रेड जोन में

प्रदेश के 10 जिले अभी भी रेड जोन में शामिल हैं। जहां पर काफी कम बारिश हुई है। रेड जोन में धार, खरगोन, होशंगाबाद, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट जिले शामिल हैं।

मध्यप्रदेश के ये जिले ब्ल्यू, ग्रीन और रेड जोन में।
मध्यप्रदेश के ये जिले ब्ल्यू, ग्रीन और रेड जोन में।
खबरें और भी हैं...