भोपाल में शराब दुकान को लेकर कांग्रेसियों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। रविशंकर शुक्ल मार्केट पांच नंबर शिवाजी नगर रहवासी इलाके में शराब दुकान खुल जाने के विरोध में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। इसमें महिला-बुजुर्ग और बच्चे भी मौजूद थे।
प्रदर्शन के बाद हबीबगंज थाना टीआई भानसिंह प्रजापति को ज्ञापन भी सौंपा गया। बता दें कि पूर्व में शराब दुकान मार्केट में थी, जो 1 अप्रैल से रहवासी इलाके में शिफ्ट कर दी गई है। इसका रहवासी समेत कांग्रेसी विरोध जता रहे हैं।
धरने पर बैठ गए पूर्व मंत्री
यहां धरना प्रदर्शन भी हुआ। इसमें पूर्व मंत्री और विधायक शर्मा भी धरने पर बैठे। उन्होंने ठेके का जमकर विरोध किया। पूर्व पार्षद योगेंद्रसिंह गुड्डू चौहान, अमित शर्मा समेत अन्य कांग्रेसियों ने रैली भी निकाली।
पत्थरबाजी कर चुकी पूर्व सीएम उमा भारती
अप्रैल में शराब दुकानों के नए सिरे से टेंडर हुए थे। इस दौरान शहर में 10 से अधिक शराब दुकानों का विरोध भी हुआ था। मिसरोद में लोगों ने सड़क जाम कर दी थी। वहीं, बरखेड़ा पठानी में पूर्व CM उमा भारती शराब दुकान में पत्थरबाजी भी कर चुकी हैं। पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भी विरोध जता चुके हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.