हमीदिया अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डॉ. दीपक मरावी का नाम फिर महिलाओं के विवाद से जुड़ गया है। इस बार मामला ऑफिस को नर्सिंग गर्ल्स कॉलेज में शिफ्ट कराने का है। हालांकि, विरोध के चलते वे कामयाब नहीं हो पाए हैं। दरअसल, अभी सुप्रिटेंडेंट ऑफिस जिस लाल बिल्डिंग में है, उसका रिनोवेशन होना है। ऐसे में डॉ. मरावी ने कमला नेहरू अस्पताल के पीछे स्थित नर्सिंग गर्ल्स कॉलेज की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर ऑफिस शिफ्ट कराने की तैयारी कर ली थी।
इसी से लगी बिल्डिंग में कॉलेज का गर्ल्स हॉस्टल भी है। इसकी भनक कॉलेज स्टाफ और छात्राओं को तब लगी, जब डॉ. मरावी बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंचे। तब स्टाफ ने ना सिर्फ इसे पर आपत्ति जताई, बल्कि डीन कार्यालय को पत्र भी लिख दिया। यहां बता दें कि 5 दिन पहले शिफ्टिंग भी शुरू कर दी गई थी। सोफा, टेबल आदि सामान भी रखा गया था, लेकिन विरोध के बाद वापस उठा लिया।
नर्सिंग गर्ल्स कॉलेज में 510 छात्राएं पढ़ती हैं, हॉस्टल में 360 रहती हैं
यहां होगी शिफ्टिंग: सुप्रिटेंडेंट ऑफिस के सूत्रों की मानें तो इस विवाद को देखते हुए जीएमसी प्रबंधन ने कमला नेहरू की बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर खाली स्थान देखा है। यहां आईसीएमआर का ऑफिस था, जो भौंरी में शिफ्ट हो गया है। जिम्मेदारों ने आईसीएमआर के अधिकारियों से बात की। यहां रखा सामान भी हटा लिया है। रविवार से यहां सुप्रीटेंडोेंट ऑफिस की शिफ्टिंग शुरू हो सकती है। इधर, मामले में जब डॉ. मरावी से बात की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
सितंबर 2020 : युवती ने डॉ. मरावी पर क्लीनिक पर बुलाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।
फरवरी 2017 : नर्सों ने आरोप लगाया था कि डॉ. मरावी का बर्ताव, बात करने का तरीका ठीक नहीं है।
यह नीयत की खराबी का मामला है, आपत्ति पर रुकी शिफ्टिंग
नर्सिंग कॉलेज व गर्ल्स हॉस्टल में पुरुषों के प्रवेश रोक होती है, पर डॉ. मरावी यहीं ऑफिस शिफ्ट कर रहे थे। यह नीयत की खराबी का मामला है। हमने भी आला अधिकारियों से आपत्ति दर्ज कराई तब शिफ्टिंग रुकी। -गुलाब सिंह ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, जयस संगठन
सुप्रीटेंडेंट ऑफिस नर्सिंग कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा था। तभी डीन सर ने आईसीएमआर में बात की और हमें कमला नेहरू की बिल्डिंग में जगह मिल गई। रविवार से वहां शिफ्टिंग करेंगे। -डॉ. अजय जैन, स्पोक पर्सन, हमीदिया
सुप्रीटेंडेंट ऑफिस का रिनोवेशन होना है। कुछ समय के लिए ऑफिस शिफ्ट करना है, इसके लिए जगह देख रहे हैं। अभी कोई स्थान तय नहीं है। डिवीजन कमिश्नर की सहमित पर ही अंतिम निर्णय लेंगे।
-डॉ. अरविंद राय, डीन, जीएमसी
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.