भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया की एक बंद फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इससे कार्टून, गत्ते, थ्रीनर आदि सामान जलकर राख हो गया। नगर निगम की 10 से ज्यादा दमकलों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया।
नेशनल फैक्टरी को वर्ष 2014 में यूको बैंक ने सीज कर रखा है। लोन न चुका पाने की वजह से यह सीज हुई है। इसी फैक्टरी में शनिवार सुबह आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू में पाने के लिए दमकलकर्मियों को खासी मशक्कत करना पड़ी। गोविंदपुरा, फतेहगढ़, आईएसबीटी, पुल बोगदा फायर स्टेशन से 10 से ज्यादा दमकलें मौके पर पहुंची। इसके बाद आग काबू में आई।
आग से हड़कंप
बंद फैक्टरी में आग लगने से उद्योगपतियों में हड़कंप की स्थिति बन गई, क्योंकि इसके पास ही अन्य फैक्टरियां भी हैं। यदि आग समय रहते नहीं बुझाई जाती तो पास की फैक्टरी में भी आग लग सकती थी। आग से कितना नुकसान हुआ, यह साफ नहीं हो पाया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.