• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • For The First Time, More Than 40 Thousand People Vaccinated In A Day 33470 Citizens Of 18+ Were Vaccinated The Most

भोपाल में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन:पहली बार एक दिन में 40 हजार से ज्यादा लोगों ने लगाई वैक्सीन- सबसे ज्यादा 18+ के 33470 नागरिकों  ने लगाया टीका

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
भोपाल में व्यापारियों के लिए बुधवार को 39 स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए - Dainik Bhaskar
भोपाल में व्यापारियों के लिए बुधवार को 39 स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए

राजधानी में बुधवार को वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना। पहली बार भोपाल में 40 हजार से ज्यादा लोगों ने एक दिन में वैक्सीन लगाई। इससे पहले अप्रैल माह में एक दिन में करीब 35 हजार लोगों ने वैक्सीन लगाई थी। गुरुवार को भोपाल के बाजार खालने के पहले बुधवार को जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन के 39 स्पेशल कैंप भी योजित किए थे। इन कैंपों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर वैक्सीन लगाई। जिला प्रशासन की तरफ से मिले आकड़े के अनुसार बुधवार को 251 कैंप आयोजित किए गए थे। इसमें 40244 लोगों को वैक्सीन लगी। इसमें 37317 लोगों ने पहला डोज और 2927 लोगों ने दूसरा डोज लगाया। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार पिछले 10 दिनों से वैक्सीन लगाने को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ा है। बुधवार को राजधानी में अब तक शुरू हुए वैक्सीनेशन में सबसे ज्यादा लोगो ंने एक दिन में वैक्सीन लगाई है।

न्यू मार्केट में बुधवार को वैक्सीन लगाने के लिए लाइन में लगे लोग
न्यू मार्केट में बुधवार को वैक्सीन लगाने के लिए लाइन में लगे लोग

बुधवार को वैक्सीनेशन

हेल्थ केयर वर्कर्स - पहला डोज-22, दूसरा डोज- 70

फ्रंट लाइन वर्कर्स- पहला डोज-25, दूसरा डोज-131

18+ के नागरिक- पहला डोज-31572, दूसरा डोज-1898

45 से 60 उम्र के नागरिक- पहला डोज- 4950, दूसरा डोज- 389

60 + के नागरिक- पहला डोज- 748, दूसरा डोज- 439

खबरें और भी हैं...