• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • From Today 6 Trains Including Kamayani Express Will Stop At Katni Station; Will Be Run From The Changed Route

भोपाल रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर:आज से कामायनी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेन कटनी स्टेशन पर रुकेंगी; परिवर्तित रूट से चलाई जाएंगी

भोपालएक वर्ष पहले

पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण का काम चल रहा है। इसका काम मकरोनिया स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाना है। इस खंड से गुजरने वाली रेवांचल समेत तीन जोड़ी ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इनका कटनी स्टेशन पर अस्थाई स्टाप दिया गया है।

इस तरह चलेंगी ट्रेन

  • 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन कटनी स्टेशन पर सुबह 4:35 बजे पहुंचकर, कटनी स्टेशन से सुबह 4:40 बजे रवाना होगी।
  • ट्रेन नंबर 12186 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन कटनी स्टेशन पर रात 10:30 बजे पहुंचकर, कटनी स्टेशन से रात 10:35 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी।
  • 3 अप्रैल, 5 अप्रैल एवं 7 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन कटनी स्टेशन पर दोपहर 1:55 बजे पहुंचकर, कटनी स्टेशन से दोपहर 2:00 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी।
  • 4 अप्रैल, 6 अप्रैल एवं 8 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 11704 डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन कटनी स्टेशन पर शाम 6:25 बजे पहुंचकर, कटनी स्टेशन से दोपहर 6:30 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी।
  • 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन
  • कटनी स्टेशन पर सुबह 10:15 बजे पहुंचकर, कटनी स्टेशन से सुबह 10:20 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी तथा ट्रेन नंबर 11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन कटनी स्टेशन पर रात 12:25 बजे पहुंचकर, कटनी स्टेशन से रात 12:30 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी।

नोट : असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करे।

खबरें और भी हैं...