केंद्र सरकार ने पुलिस सेवा के अवार्ड की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश के खाते में 24 पदक आए हैं। आईपीएस अफसर तरुण नायक, सब इंस्पेक्टर हिम्मत सिंह और हेड कांस्टेबल बैशाखूलाल को वीरता के लिए पुलिस पदक दिया गया है। जबकि एडीजी आरके गुप्ता, डीएसपी सुभाष सिंह, डीजीपी के स्टेनो निरंजन कुमार श्रीवास्तव और सीआईडी में हेड कांस्टेबल लल्लूराम त्यागी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिला है। इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी सहित 15 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया है।
वीरता के लिए पुलिस पद
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक
1 - रवि कुमार गुप्ता, एडीजी ईओडब्ल्यू
2- सुभाष सिंह, डीएसपी रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर
3- निरंजन कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर स्टेनो डीजीपी्र
4- लल्लूराम त्यागी, हेड कांस्टेबल सीआईडी भोपाल
सराहनीय सेवा के लिए पदक
1 - हरि नारायणचारी मिश्रा, पुलिस कमिश्नर इंदौर
2- श्रीअनुराग, आईजी
3- अमित सिंह, एसपी
4- पल्लवी त्रिवेदी एआईजी ईओडब्ल्यू भोपाल
5- संजय सुधाकर संब इंस्पेक्टर एडमिन ब्रांच पीएचक्यू
6- सुनील कुमार जैन, इंस्पेक्टर स्टेनो पुलिस कमिश्नर इंदौर
7- सूर्यकांत अवस्थी, डीएसपी लोकायुक्त भोपाल
8- धैर्यशील येवले इंस्पेक्टर पीटीएस इंदौर
9- सुरेश कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर रेडियो हेडक्वार्टर भोपाल
10- डा. दिनेश जाेशी, इंस्पेक्टर ईओडब्ल्यू भोपाल
11- वीरेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर लोकायुक्त भोपाल
12- हरेंद्र कुमार सब इंस्पेक्टर रेडियो इंदौर
13- सेवाराम मैथिल एएसआई स्पेशल ब्रांच भोपाल
14- मदन मुरारी शुक्ला, कांस्टेबल ईओडब्ल्यू भोपाल
15- प्रेमलाल तिवारी, कांस्टेबल ईओडब्ल्यू भोपाल
16- राम प्रताप पटेल, डिप्टी कमांडेंट 23वीं बटालियन भोपाल
17- ओमप्रकाश श्रीवास्तव, डीएसपी स्पेशल ब्रांच भोपाल
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.