• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Glimpses Of Khajuraho, Orchha, Mahakal Lok, Narmada Ghat And Sanchi Stupa Will Be Seen On 100 Meter Long Platform

खेलो इंडिया के मंच से मप्र की ब्रान्डिंग:100 मीटर लंबे मंच पर खजुराहो, ओरछा, महाकाल लोक, नर्मदा घाट और सांची स्तूप की दिखेगी झलक

भोपाल2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
टीटी नगर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह की तैयारी। - Dainik Bhaskar
टीटी नगर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह की तैयारी।

खेलाे इंडिया यूथ गेम्स मध्यप्रदेश के आठ शहरों में खेले जाएंगे। इसका उद्घाटन 30 जनवरी काे ही टीटी नगर स्टेडियम की दूधिया राेशनी के बीच हाेगा। इसके लिए भव्य मंच बनाया जा रहा है। मंच की लंबाई उतनी ही रखी है जितनी ओलिंपिक मेडलिस्ट यूसैन बाेल्ट ने 9.58 सेकंड में नापी थी। यानी पूरे 100 मीटर लंबा।

इस मंच पर पूरा मध्यप्रदेश समाया हुआ हाेगा। इसमें नर्मदा घाट, खजुराहो मंदिर, भीम बेटका, महाकाल लोक, सांची स्तूप, ओरछा मंदिर, भेड़ाघाट और ग्वालियर फाेर्ट बनाए गए हैं। उद्देश्य एक मंच पर पूरा मध्यप्रदेश। उद्घाटन समारोह में दस लाेक नृत्य हाेंगे। इन सभी लोकनृत्य में कुल 100 लाेग परफाॅर्म करेंगे।

ढाई घंटे चलेगा उद् घाटन समाराेह, 20,950 लोग मौजूद रहेंगे

30 जनवरी काे उद्घाटन समारोह पूरे ढाई घंटे चलेगा। शुरुआत शाम 6 बजे हाेगी। समापन 8.30 बजे। इस दाैरान टीटी नगर स्टेडियम में कुल 20,900 लाेग उपस्थित रहेंगे। इनमें 900 वीआईपी हाेंगे, जाे टीटी नगर स्टेडियम के बीचाें-बीच फुटबाल ग्राउंड पर बैठेंगे।

इनमें स्कूली बच्चे, आम नागरिक हाेंगे। प्रवेश निशुल्क है। इसलिए उद्घाटन वाले दिन स्टेडियम के मुख्यद्वार के अलावा दाेनाें गेट खुले रहेंगे। समारोह में मप्र के राज्य खेल मलखंभ की भी प्रस्तुति हाेगी।

जिपलाइन से नीचे उतरेंगे माेगली और आशा

समाराेह में खेलाे इंडिया का मस्कट मादा चीता आशा और माेगली जिप लाइन से नीचे उतरेंगे। मस्कट की लांचिंग भी भव्य हुई थी। तब 400 ड्राेन ने शौर्य स्मारक के आकाश में भव्य आकृति बनाई थी। ऐसे ही जिप लाइन से दाेनाें मस्कट और टाॅर्च मंच पर पहुंचेगी।

नीति माेहन और शान करेंगे परफाॅर्म

समारोह में बाॅलीवुड सिंगर नीति माेहन और शान परफाॅर्म करेंगे। खेलाे इंडिया यूथ गेम्स के एंथम हिंदुस्तान का दिल धड़का दाे में शान ने ही आवाज दी है। अभिलिप्सा पांडा और टीवी एक्टर जय भानु शाली भी परफाॅर्म करेंगे।

यह भी खास...

सीएम, केंद्रीय खेलमंत्री और खेलमंत्री की स्पीच भी हाेगी

समाराेह में सबसे पहले खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान की स्पीच भी हाेगी। इसी के साथ उद्घाटन समारोह संपन्न हाे जाएगा।

अगले दिन से इवेंट शुरू हाेंगे

31 जनवरी से प्रदेश के आठ शहरों भाेपाल, उज्जैन, इंदाैर, जबलपुर, ग्वालियर, बालाघाट महेश्वर और मंडला में खेल शुरू हाे जाएंगे। इनमें कुल 27 खेल हाेंगे। इसमें मप्र की ओर से रिकॉर्ड 470 प्लेयर उतरेंगे, जाे अब तक का हमारा सबसे बड़ा दल हाेगा।

खबरें और भी हैं...