भोपाल रेल यात्रियों को एक विशेष ट्रेन मिलेगी। यह ट्रेन हैदराबाद से गोरखपुर के बीच चलेगी। हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद के बीच में एक-एक ट्रिप रहेगी। यह भोपाल और इटारसी स्टेशन पर रुकेगी। भोपाल आने वाली 22403 पुडुचेरी-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। गाड़ी संख्या 22403 पुडुचेरी-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस रेक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन पुडुचेरी से बुधवार को निरस्त की गई है। अतः यह गाड़ी आज भोपाल नहीं आएगी।
गाड़ी संख्या : 07745
ट्रेन का नाम : हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
दिन : 25 नवंबर, गुरुवार
प्रारंभिक स्टेशन : हैदराबाद स्टेशन
समय : रात 9.05 बजे
2.
गाड़ी संख्या : 07746
ट्रेन का नाम : गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन
दिन : 28 नवंबर, रविवार
प्रारंभिक स्टेशन : गोरखपुर स्टेशन
समय : सुबह 8.30 बजे
कोच : सेकंड एसी 1, थर्ड एसी3, स्लीपर 12, सामान्य 6 और एसएलआर के 2 समेत कुल 24 कोच रहेंगे।
स्टाप : सिकंदराबाद, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंचेरियाल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर वाया ऐशबाग, लखनऊ सिटी, बाराबंकी एवं गोंडा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.